Hero ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर, जबरदस्त फीचर्स के साथ है शानदार माईलेज, अभी जानें इस नए स्कूटर कि कीमत

 
Hero ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर, जबरदस्त फीचर्स के साथ है शानदार माईलेज, अभी जानें इस नए स्कूटर कि कीमत

Hero motocorp ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें Hero का ये स्कूटर दरहसल Destini 125 xtec है. इस स्कूटर को कंपनी ने नए अवतार में मार्केट में पेश किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इस नए स्कूटर कि कीमत भी काफी कम रखी है. भारतीय बाजार में बढ़ते स्कूटर के क्रेज को देखते हुए कंपनी ने अपनी ये नया स्कूटर मार्केट में पेश किया है. अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये हीरो स्कूटर बाजार में काफी कमाल दिखा सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस स्कूटर का माईलेज भी बहुत ही तगड़ा है.

ये है Hero स्कूटर के नए फीचर्स

नये टेक्निकल फीचर्स जैसे कि हीरो की आई3एस तकनीक, आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, फ्रंट यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट्स के साथ नया डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और सीट बैकरेस्ट अधिक आराम और वाहन चलाने का नया अनुभव देता है. इस स्कूटर में पहले से बेहतर माइलेज, ज्यादा पिकअप और न्यूनतम मेंटेनेंस हो गया है. नए हीरो डेस्टिनी 125 की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 74950 रुपए रखी गई है. वहीं डेस्टिनी 125 एक्सटेक की कीमत 80690 रुपए रखी गई है. इस स्कूटर में नया हैडलैंप लंबी दूरी और पूरी सड़क पर पहुंचते हुए ज्यादा गहरी रोशनी देता है. और सभी ड्राइविंग परिस्थितियों में सड़क पर अधिकतम ऑन-रोड विजिबिलिटी देता है.

WhatsApp Group Join Now
Hero ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर, जबरदस्त फीचर्स के साथ है शानदार माईलेज, अभी जानें इस नए स्कूटर कि कीमत
Image Credit- Hero motocorp

नए Hero Destini 125 एक्सटेक में कई प्रीमियम क्रोम इलिमेंट्स दिए गए हैं. जिसमें स्कूटर का शक्तिशाली रेट्रो कैरेक्टर अंडरलाइन होता है. पीछे बैठनेवाले के लिए ब्रैंडेड सीट बैकरेस्ट उच्च गुणवत्ता की सुविधा का वादा करता है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर इनकमिंग और मिस कॉल अलर्ट्स, आरटीएमआई के साथ टाइमिंग्स भी दिखाता है. इसके अलावा नया फ्यूल इंडिकेटर भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Tata Nexon EV Vs Nexon EV Max: नई नेक्सन ईवी मैक्स में इन चीजों में हो सकता है बदलाव, पुरानी ईवी से लगती है बहुत अलग, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story