खुशखबरी: Ola S1 और S1 Pro की डिलीवरी हुई शुरू, जानिए कैसे करें बुकिंग
आज Ola ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro की डिलीवरी शुरू कर दी है इस Ev का निर्माण तमिलनाडु में स्थित Ola मैन्युफैक्चरिंग फैक्टरी में किया गया है और कंपनी स्कूटर की डिमांड को पूरा करने के लिए अपनी प्रोडक्शन लाइनों को कुल क्षमता से चला रही है बता दें कि कंपनी को इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 10 लाख से भी ज्यादा की बुकिंग मिली है जो अपने आप में एक बहुत बङा रिकॉर्ड है. आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत, फीचर्स और बुकिंग के बारे में..
Ola स्कूटर फीचर्स
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.5kW का पीक पावर जनरेट करने वाला मोटर और 3.9kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है Ola का दावा है कि इस स्कूटर की बैटरी 750W की क्षमता के चार्जर से लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. साथ ही कंपनी के सुपर चार्जर से इसकी बैटरी 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी. कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180-190Km की ड्राइविंग रेंज देता है.
Ola स्कूटर कीमत
बता दें कि Ola ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट- Ola S1 और S1 Pro में लॉन्च किया था. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अलग-अलग शहरों के हिसाब से 85 हजार से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है. गुजरात में Ola S1 की कीमत 79,999 रूपये, राजस्थान में 89,968 रूपये और महाराष्ट्र में 94,999 रूपये है. Ola S1 Pro की कीमत गुजरात में 1,09,999 रूपये, राजस्थान में 1,19,138 रूपये और महाराष्ट्र में 1,24,999 रूपये है.
Ola स्कूटर बुकिंग
Ola के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बुकिंग की बात करें तो इसकी बुकिंग आप ऑनलाइन 499 रूपये में कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको Ola की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और फिर वहां से बुकिंग करनी होगी. आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2,999 रूपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं.
यह भी पढें: शानदार डिजाइन और नये इंटीरियर के साथ आ रही है Maruti की ये जबरदस्त कार, जानिए इसके धाकड़ फीचर्स