Ola ने वो कर दिखाया जो कोई ना कर पाया! कंपनी ने एक दिन में बेचे 600 करोड़ के स्कूटर्स

 
Ola ने वो कर दिखाया जो कोई ना कर पाया! कंपनी ने एक दिन में बेचे 600 करोड़ के स्कूटर्स

Ola ने हाल ही में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था. कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग 499 रूपये से लेनी शुरू की थी. फिर लोगों ने भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जमकर खरीदारी की. अब कंपनी ने दावा किया है कि उसने बीते बुधवार को महज 1 दिन में 600 करोड़ रुपये की कीमत के Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है. यह आंकड़ा कंपनी के लिए बहुत बहुत बङा है लोग अब इस इलेक्ट्रिक की जबरदस्त खरीदारी कर रहे हैं.

Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की है कि कंपनी ने महज 1 दिन में ही 600 करोड़ रूपये के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है. भाविश अग्रवाल ने हाल ही में इस बात की घोषणा भी की थी, कि कंपनी प्रतिसेकेंड 4 स्कूटर्स की बिक्री कर रही है. Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री को लेकर काफी उत्साहित हैं और भाविश अग्रवाल का यह भी दावा है कि Ola ने जितने स्कूटर्स एक दिन में बेचे है उतने स्कूटर्स तो एक दिन में पूरी इंडस्ट्री भी नहीं बेच पाती है.

WhatsApp Group Join Now

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट S1 और S1 Pro में लॉन्च किया है. S1 एक एंट्री लेवल वेरिएंट है जिसकी कीमत 99,999 रूपये है वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रूपये है. कंपनी अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर फाइनेंस स्कीम भी दे रही है इसमें S1 स्कूटर की मासिक ( EMI ) 2,999 रूपये से शुरू होती है और S1 Pro की मासिक ( EMI ) 3,199 रूपये से शुरू होती है.

फीचर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.9kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 8.5kW का पावर जनरेट करती है. कंपनी का यह दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 750W क्षमता वाले प्रोटेबल चार्जर से लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. और कंपनी का कहना है कि सुपरचार्जर से ये बैटरी सिर्फ 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 180 से 190 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है.

यह भी पढें: इस सस्ती SUV ने मचाया तहलका, एक साल के अंदर बिक गए लाखों यूनिट्स

Tags

Share this story