Google Speedometer: क्या ओवरस्पीड में आपका चालान हुआ है? गूगल का नया फीचर आपके बचाएगा पैसे, जानें कौन सी है ये ऐप
Google Speedometer: अक्सर लोग हाइवे पर कार ड्राइव करते समय ओवर स्पीड गाड़ी चलाने लगते हैं. ऐसे में गाड़ी का चालान हो जाता है. अगर आप इस चालान से बचना चाहते हैं तो गूगल के इस नए फीचर से आपके पैसे बच सकते हैं. इस ऐप के जरिये अगर आप गाड़ी स्पीड लिमिट से ज्यादा चलाते हैं तो तुरंत अलर्ट देना शुरू हो जाएगा. इस अलर्ट से आप अपनी गाड़ी को कण्ट्रोल कर सकते हैं.
सड़क पर ड्राइविंग करते समय सबसे ज्यादा ऑनलाइन चालान काटे जाते हैं. सिर्फ फोटो खींच के ट्रैफिक पुलिस या कैमरे की मदद से आसानी से ऑनलाइन चालान हो जाता है. गूगल पर उपलब्ध स्पीडोमीटर फीचर की मदद से इस नुकसान को होने से रोक सकते हैं. ये ऐप ऑपरेट करने में बहुत सरल और आसान है.
Google Speedometer में कैसे जारी होगा अलर्ट
इस ऐप में आपको स्पीड लिमिट सेट करनी होती है और जब आप कार समय चलाते स्पीड लिमिट क्रॉस करते हैं, तो ये ऐप आपको अलर्ट देना शुरू कर देता है. इसका एक खास फीचर ये भी है कि आपके मोबाइल की स्क्रीन का रंग भी बदल जाता है. ताकि आप इसे देख कर अलर्ट समझ जाएं और स्पीड को कंट्रोल कर लें.
इस ऐप को कैसे इस्तेमाल करें
सबसे पहले अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कर लें. ऐप ओपन करें और गूगल मैप प्रोफाइल पर क्लिक करें. सबसे नीचे सेटिंग दी गयी पर क्लिक कर, नेविगेशन सेटिंग ओपन करें. अब आपको ड्राइविंग विकल्प मिलेगा. इस पर जाएं और स्पीडोमीटर पर क्लिक करें.
यहां पर आपको इस फीचर को ऑन या ऑफ करने का विकल्प मिलेगा. अगर आप इसे इनेबल कर रहे हैं, तो अपने हिसाब से स्पीड लिमिट सेट करें लें और इसका प्रयोग करें. इस तरह आप आसानी से इस एप्लिकेशन को चला सकते हैं और अपने होने वाले चालान से भी बच सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Best Mileage SUV: ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं तो फटाफट कर लें Grand Vitara की बुकिंग, जानें फीचर्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट