Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट को किया गर्म, बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र 5 हजार में ले जा सकते हैं अपने घर

 
Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट को किया गर्म, बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र 5 हजार में ले जा सकते हैं अपने घर

Hero electric मार्केट में अपनी पैठ बनाने के लिए कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने कि तैयारी कर रहा है. साथ ही आपको बता दें कि Hero electric ने हालही में अपना एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में पेश किया है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. जी हां दरअसल आज हम बात कर रहे हैं Hero electric के नए स्कूटर की जिसे कंपनी ने नाम दिया है Hero Eddy. इस स्कूटर को कंपनी ने हालही में पेश किया है और साथ ही लॉन्चिंग के साथ इस स्कूटर के काफी लोगों ने हाथों हाथ खरीद भी लिया है. अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस स्कूटर के एंट्री से Ola electric का मार्केट काफी खराब हो सकता है.

Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर

आपको बता दें कि आप Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर को एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस करा सकते हैं. मात्र 5,000 रुपए डाउनपेमेंट पर भी ऐसा हो सकता है. इसके बाद आपको 2 साल या 3 साल के लिए लोन मिलेगा और फिर हर महीने बेहद मामूली राशि आप किस्त के रूप जमा कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स की बात करें तो हीरो एडी की एक्स शोरुम कीमत करीब 72 हजार रुपए रखी गई है. इसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 85 किलोमीटर तक की है और टॉप स्पीड 25 kmph तक है.

WhatsApp Group Join Now
Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट को किया गर्म, बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र 5 हजार में ले जा सकते हैं अपने घर
Image Credit- Hero electric

स्कूटर में 250 वॉट का BLDC मोटर लगा है. इसे आप घर पर 4-5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं. हीरो इलेक्ट्रिक के इस लो स्पीड स्कूटर का मुकाबला Ampere Reo Plus, BGauss A2 और Detel Easy Plus जैसे स्कूटर से है. इतने हजार रुपये में बने स्कूटर के मालिक

वहीं महज 5 हजार डाउनपेमेंट कर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ले जा सकते हैं. इसकी कीमत 72 हजार रुपये है. 5 हजार रुपये डाउनपेमेंट करने के बाद आपको 2 साल के लिए 8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 67,000 रुपये लोन मिलेगा. इसके बाद अगले 24 महीनों तक करीब 3,030 रुपये आपको ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे.

यह भी पढ़ें: Kia EV 6 को मिली इतनी सेफ्टी रेटिंग, क्रैश टेस्ट में कार ने कर दिखाया कमाल, अभी देखें कितनी सुरक्षित होगी ये गाड़ी

Tags

Share this story