Kia EV 6 को मिली इतनी सेफ्टी रेटिंग, क्रैश टेस्ट में कार ने कर दिखाया कमाल, अभी देखें कितनी सुरक्षित होगी ये गाड़ी

 
Kia EV 6 को मिली इतनी सेफ्टी रेटिंग, क्रैश टेस्ट में कार ने कर दिखाया कमाल, अभी देखें कितनी सुरक्षित होगी ये गाड़ी

Kia EV 6 को कंपनी भारतीय बाजार में जून महीने में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार काफी नए तकनीक से डिजाइन किया है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी कि ये कार सिर्फ 100 यूनिट ही देश में बेची जाएंगी. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Kia EV 6 आपके और आपके परिवार के लिए कीतनी सुरक्षित होगी. जी हां हालही में इस कार का क्रैश टेस्ट किया गया है. जिसमें गाड़ी ने काफी कमाल कर दिखाया है. दरअसल Kia EV 6 कि क्रैश टेस्ट में सफल होने से अब देश में लोगों में और उत्साह देखा जा सकता है. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kia EV 6 को देश के सिर्फ 12 बड़े शहरों से ही बेचा जाएगा.

Kia EV 6 को मिले इतने रेटिंग

आपको बता दें कि EV 6 को एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और इसने 38 में से 34.48 अंक हासिल किए हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए कार ने 49 में से 42.96 अंक हासिल किए हैं. सड़क उपयोगकर्ता सुरक्षा को 64 प्रतिशत पर मूल्यांकन किया गया था. जबकि सुरक्षा सहायता सुविधाओं को 88 प्रतिशत पर रेट किया गया है. नई ईवी6 के क्रैश टेस्ट परफॉर्मेंस के बारे में ANCAP ने कहा है कि किआ EV6 का पैसेंजर कंपार्टमेंट फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में स्थिर रहा. ड्राइवर के लिए डमी रीडिंग ने ड्राइवर की छाती और निचले पैरों के लिए सीमांत सुरक्षा का संकेत दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Kia EV 6 को मिली इतनी सेफ्टी रेटिंग, क्रैश टेस्ट में कार ने कर दिखाया कमाल, अभी देखें कितनी सुरक्षित होगी ये गाड़ी
Image Credit- Kia

सामने वाली सीटों के यात्री के लिए डमी रीडिंग ने निचले पैरों की पर्याप्त सुरक्षा का संकेत दिया है. वहीं ड्राइवर और सामने वाले यात्री दोनों के लिए शरीर के अन्य सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए सुरक्षा अच्छी रही है. पूर्ण चौड़ाई वाले परीक्षण में शरीर के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए ड्राइवर डमी की सुरक्षा अच्छी थी. जबकि पिछले यात्री की छाती के लिए सुरक्षा पर्याप्त थी. ड्राइवर और पीछे के यात्री के लिए शरीर के अन्य सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अच्छी सुरक्षा प्रदान की गई थी.

फीचर्स

बता दें कि ग्लोबल मार्केट में Kia EV 6 को पाँच ट्रिम्स में पेश किया गया है, लेकिन भारत में इसे 77.4 kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है. जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है और संयुक्त रूप से 325 एचपी की पावर और 605 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है. WLTP साइकिल के अनुसार सिंगल चार्ज पर यह गाड़ी 528 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है.

कार को लिथियम-आयन बैटरी में 229 एचपी का पावर और 350 एनएम के टॉर्क वाला वाला RWD कॉन्फ़िगरेशन भी मिलता है. वहीं 58 kWh बैटरी पैक के साथ RWD वर्जन में यह इंजन 170 एचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है. जबकि AWD ट्रिम पर यह आंकड़ा 235 एचपी और 605 एनएम का है. छोटी बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज होने पर 373 किमी रेंज का दावा है.

Kia EV 6 में 800V चार्जिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा जो 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत से फास्ट चार्जिंग की अनुमति देता है. इसे एक समर्पित ईवी प्लेटफॉर्म E-GMP पर विकसित किया गया है और हुंडई की आगामी आयोनिक के साथ अपने आधार साझा करती है यह ब्रांड के नए डिजाइन दर्शन का पालन करने वाली स्टाइलिंग का पालन करती है. इसमें स्पोर्टी रूफलाइन, मस्कुलर व्हील आर्च और बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ किआ का सिग्नेचर टाइगर फेस मिलता है.

यह भी पढ़ें: Ambasador फिर से करेगी मार्केट में धमाल, नए अवतार के साथ हो रही इस दिन लॉन्च

Tags

Share this story