Hero Hurikan 440: Harley Davidson X440 पर आधारित नई हीरो बाइक जल्द मारेगी एंट्री, जानें क्या होगा खास
Hero Hurikan 440: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) जल्द ही अपनी एक नई बाइक को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है. हालही में कंपनी ने Hurikan 440 नाम का ट्रेडमार्क कराया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस नाम से अपनी एक नई बाइक को बाजार में उतारने वाली है. वहीं जानकारी के मुताबिक इस बाइक को कंपनी हार्ले डेविडसन एक्स440 (Harley Davidson X440) के तर्ज पर तैयार करेगी. वहीं इसमें भी दमदार इंजन और लाजवाब फीचर्स मिलने की संभावना है.
Hero Hurikan 440 Engine
आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प अपनी इस बाइक में 440 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, टू-वाल्व, SOHC इंजन उपलब्ध करा सकती है. ये इंजन 27 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 38 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.
हालांकि अभी तक इस बाइक का कोई प्रोटोटाइप टेस्टिंग के दौरान स्पॉट नहीं हुआ है. वहीं दूसरी तरफ हीरो ने 15 अक्टूबर से X440 की डिलीवरी करने की घोषणा कर दी है. वहीं इसकी फिर से बुकिंग 16 अक्टूबर 2023 से नई कीमतों के साथ शुरू की जाएगी.
Hero Hurikan 440 Features
अब इसके फीचर्स की बात करें तो हीरो इसमें एक बड़ा टीएफटी डिस्प्ले प्रदान करा सकती है. वहीं इसमें एक टैकोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, बड़ा फ्यूल टैंक, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, डिस्क ब्रेक्स, अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक स्टार्ट/स्टॉप, साइड स्टैंड पॉवर ऑफ, जीपीएस नैविगेशन जैसे धांसू फीचर्स मिलने की संभावना है.
Hero Hurikan 440 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीरो की ओर से इसकी कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को 3 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो हीरो मोटोकॉर्प की आने वाली ये नई बाइक एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Tata Harrier EV इलेक्ट्रिक अवतार में धूम मचाने आ रही नई हैरियर ईवी, मिलेगी जबरदस्त रेंज, जानें डिटेल्स