Tata Harrier EV: इलेक्ट्रिक अवतार में धूम मचाने आ रही नई हैरियर ईवी, मिलेगी जबरदस्त रेंज, जानें डिटेल्स
Tata Harrier EV: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे धाकड़ गाड़ियों में एक हैरियर (Harrier) मानी जाती है. इस Electric car में आपको दमदार फीचर्स और दमदार पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है. ऐसे में अब जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी इस धाकड़ कार को इलेक्ट्रिक अवतार में धूम मचाने को तैयार है. इसके अलावा इस फोन में आपको लाजवाब फीचर्स भी देखने को मिलेगा. वहीं इसमें जबरदस्त रेंज भी देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगले साल के मध्य में लॉन्च किए जाने की संभावना है.
Tata Harrier EV
आपको बता दें कि नई टाटा हैरियर ईवी में एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन (टीजीडीआई) इंजन उपलब्ध कराया जा सकता है. ये इंजन दमदार पॉवर जनरेट करने में सक्षम होगा. वहीं इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया जाएगा. साथ ही इसमें 80 वॉट का बैटरी पैक भी मिलने की संभावना है.
Tata Harrier EV Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स अपनी इस कार में बड़ा डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, फुल एलईडी लाइटिंग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, नया ग्रिल और नया बंपर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर जैसे धांसू फीचर्स प्रदान कराए जा सकते हैं.
Tata Harrier EV Range
जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि नई टाटा हैरियर ईवी एक बार फुल चार्ज में करीब 500 किमी तक की रेंज भी प्रदान करने में सक्षम होगी. वहीं इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.
Tata Harrier EV Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल टाटा मोटर्स ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस कार को करीब 20 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार मारुति सुजुकी ईवीएक्स (Maruti Suzuki eVX) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Brezza आम लोगों की लैंड रोवर पर मिल रहा 45 हजार का डिस्कॉउंट, देती है 28 किमी का माईलेज, जानें डिटेल्स