तेज रफ्तार Tata Nexon EV ने पोल को मारी टक्कर, देखिए क्या हुआ गाड़ी में बैठे लागों का

Tata Nexon EV एक मजबूत और सुरक्षित गाड़ी है. इसको ENCP से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है और यह अपने आप में गाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धी है. हालही में कोच्चि से एक मामला सामने आया है जहां तेज रफ्तार में आती हुई Tata Nexon EV बिजली के खंबे से टकरा गई जिसके बाद गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन इसमें सवार लोगों का क्या हुआ वह आज हम आपको बताते हैं.
Tata Nexon EV हुई दुर्घटनाग्रस्त
दरहसल गाड़ी के दुर्घटना कि खबर सबसे पहले निखिल राणा ने दी थी और वीडियो में यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि कार तेज गति में दुर्घटनाग्रस्त हुई होगी क्योंकि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से से डैमेज्ड है. जितनी जानकारी मिली उससे यही लगता है कि गाड़ी में सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हुए होंगे. दुर्घटना के पीछे के कारण के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.
दरहसल Tata Nexon EV एक हाई टेक्नेलॉजी वाली गाड़ी है इसलिए यह एक electric पावरट्रेन बोनट में टिकी हुई है. गाड़ी जब दुर्घटनाग्रस्त होती है तो सबसे पहले ड्राइवर गाड़ी से दूर भागने कि सोचता है क्योंकि इसमें लिथियम आयन बैटरी मौजूद है जो स्वतः ही गाड़ी को दहन कर सकती है और बैटरी सेल ज्यादातर बहुत जल्दी आग पकड़ कर विस्फोट कर जाते हैं.
कंपनी देती है गारंटी
ऐसा माना जा सकता है कि गाड़ी ड्राइवर कि चूक कि वजह से ही बिजली के खंबे से टकराई होगी. ज्यादातर मामलों में यही पाया जाता है कि गाड़ी पर ड्राइवर का नियंत्रण खोने कि वजह से दुर्घटनाग्रस्त होती है. वैसे Tata अपनी गाड़ी की बैटरी और पावरट्रेन पर 8 साल या 1.6 लाख किमी की वारंटी प्रदान करता है. यह एक पहला इनजीनियस बैटरी पैक है जिसे AIS 048 सर्टिफिकेशन मिला है. जो दर्शाता है कि बैटरी को नेल पैठ, क्रशिंग, फायर, ओवरचार्ज, शॉक और शॉर्ट के लिए टेस्ट करके बनाया गया है.
Tata कंपनी दावा करती है कि Tata Nexon EV एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किमी की दूरी तय कर सकती है. EV को सामान्य 15 A सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है और इसे चार्ज होने में लगभग 8 घंटे लगते हैं. फास्ट डीसी चार्जिंग सॉकेट कार को 60 मिनट में 80% तक चार्ज कर सकता है. कार में रीजनरेटिव सिस्टम भी लगे हैं जिसके द्वारा कार ब्रेकिंग या कोस्ट करते समय पुन: पावर जनरेट किया जा सके.