Honda Activa को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने इतने बढ़ा दिए दाम, जानें क्या है नई कीमत

 
Honda Activa को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने इतने बढ़ा दिए दाम, जानें क्या है नई कीमत

Honda Activa: Honda Motorcycle ने कुछ साल पहले अपना बेहतरीन स्कूटर एक्टीवा को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. जिसके बाद इस स्कूटर ने मार्केट में काफी धूम मचाई थी. आज भी होंडा एक्टीवा (Honda Activa) को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और ये कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी माना जाता है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि अब कंपनी ने अपने होंडा एक्टीवा और एक्टीवा 125 की कीमतों में इजाफा कर दिया है. अब आपको इन स्कूटरों को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

Honda Activa Price Hike

अब आपको बता दें कि एक्टिवा की कीमत में 811 रुपए की बढ़ोतरी की गई जबकि एक्टिवा 125 की कीमत में 1,177 रुपए बढ़ाए गए हैं. Honda Activa में कंपनी ने 109 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. ये इंजन 7.73 बीएचपी की मैक्स पावर और 8.90 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. वहीं एक्टीवा 125 के इंजन की बात करें तो इसमें 124 cc, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.19 bhp का पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

WhatsApp Group Join Now

Honda Activa New Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की इस बढ़ोत्तरी के बाद होंडा एक्टीवा की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 74 हजार रुपए हो गई है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 81 हजार रुपए है. अब होंडा एक्टीवा 125 की बात करें तो इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 78 हजार रुपए के करीब हो गई है. और इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 86 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो होंडा का ये स्कूटर एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Honda के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मारी धमाकेदार एंट्री, तगड़े रेंज के साथ है बेहद खास

Tags

Share this story