Honda Amaze: नए अवतार में देगी 24 किलोमीटर की माइलेज, जानिये डिटेल्स एंड फीचर्स

 
Honda Amaze: नए अवतार में देगी 24 किलोमीटर की माइलेज, जानिये डिटेल्स एंड फीचर्स

Honda अपनी मशहूर और सबसे सस्ती कार Amaze के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी कल यानी 18 अगस्त को इस कार को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए पेश करेगी। ये सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है, और बाजार में Maruti Dzire और Hyundai Aura जैसे मॉडलों को टक्कर देती है।

Honda ने तकरीबन 3 साल पहले Honda Amaze के सेकेंड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करने जा रही है। आकर्षक लुक, बेहतर स्पेस और शानदार माइलेज के चलते ये कार ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी कुछ खास बदलाव कर इसे बाजार में उतारेगी।

WhatsApp Group Join Now

क्या होंगे बदलाव

Honda Amaze को नई LED हेडलैम्प्स, रिडिजाइन किए गए बंपर और एक नए अलॉय व्हील से लोड करेगी। इसके अलावा कार में क्रोम एक्सेंट को भी बढ़ाया जा सकता है। Amaze फेसलिफ्ट के इंटीरियर में बदलाव की बात करें तो इसमें नई सीट अपहोल्स्ट्री मिलने की उम्मीद है जो केबिन को एक नई अपील देंगे।

इस कॉम्पैक्ट सेडान में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। Honda Amaze के सभी वेरिएंट्स में कई फीचर्स को स्टैंडर्ड बना सकती है, जो इसे और भी ज्यादा बेहतर बनाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसके मौजूदा इंजन का ही इस्तेमाल नए मॉडल में भी करेगी। मौजूदा मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 88bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं डीजल वर्जन में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 98bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आती है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 18 किलोमीटर और डीजल वेरिएंट 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।

क्या रहेगी कीमत

नए मॉडल की कीमत में कंपनी थोड़ी बढ़ोत्तरी कर सकती है। मौजूदा मॉडल की कीमत 6.32 लाख रुपये से लेकर 11.11 लाख रुपये के बीच है। ऐसा माना जा रहा है कि नया मॉडल 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी ने इस कार की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसके लिए आपको 21,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी।

यह भी पढ़ें: Sedans में Honda City बेस्ट फिर भी Maruti Suzuki Dzire बनी सेग्मेंट लीडर, जानिये क्या है वजह

Tags

Share this story