Honda Cars Discount: होंडा की इन गाड़ियों पर मिल रहा धुंआधार डिस्कॉउंट, होगी 75 हजार रुपए तक की बचत

Honda Cars Discount: होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) इस महीने यानी अक्टूबर 2023 में अपनी कई बेहतरीन गाड़ियों पर शानदार डिस्कॉउंट प्रदान कर रही है. इसके साथ ही इन गाड़ियों के साथ आपको कई सारे गिफ्ट्स भी दिए जा सकते हैं. दरअसल होंडा ने अपनी सिटी (Honda City) और अमेज (Honda Amaze) पर 75 हजार रुपए तक का डिस्कॉउंट देने का फैसला किया है. इसके साथ ही इन गाड़ियों में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही दमदार पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाता है.
Honda Cars Discount City
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक होंडा सिटी पेट्रोल पर कंपनी इस महीने यानी अक्टूबर 2023 में 75 हजार रुपए का डिस्काउंट प्रदान कर रही है. इसमें 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 26 हजार रुपए के एक्सेसरीज़ और लॉयल्टी बोनस और कार एक्सचेंज डिस्काउंट जैसे कई बेनिफिट्स लोगों को दे रही है. वहीं होंडा सिटी में कंपनी ने 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराया है.
ये इंजन 121 एचपी की मैक्स पॉवर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है.
कंपनी ने इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.63 लाख रुपए रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 18.89 लाख रुपए हो जाती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार हुंडई वरना (Hyundai Verna) और मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.
Honda Amaze 
अब होंडा अमेज की बाद करें तो अक्टूबर 2023 में इस कार पर कंपनी 57 हजार रुपए का डिस्कॉउंट प्रदान कर रही है. इसमें 20 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रुपए का कार एक्सचेंज बोनस उपलब्ध कराया जा रहा है.
वहीं होंडा अमेज़ में एक 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 90 एचपी की मैक्स पॉवर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. कंपनी ने इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.93 लाख रुपए रखी है.
यह भी पढ़ें: MG ZS EV 460 किमी रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहा 2 लाख से ज्यादा का डिस्कॉउंट, मिलता है ADAS