Honda CB300F: 293 सीसी इंजन के साथ बेहद स्टाइलिश है होंडा की नई बाइक, कीमत 2 लाख से भी कम

नई Honda CB300F बाइक में कंपनी ने BS6 स्टेज II, 293 सीसी, ऑयल-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 24 बीएचपी की मैक्स पॉवर और और 25.6 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है.
  
Honda CB300F

Honda CB300F: होंडा मोटरसाइकिल (Honda Motorcycle) ने हालही में अपनी बहुप्रतिक्षित बाइक Honda CB300F स्ट्रीट फाइटर बाइक को देश में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने 293 सीसी का इंजन प्रदान कराया गया है. वहीं इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि इस बाइक कि कीमत भी 2 लाख रुपए से भी कम रखी है. इतना ही नहीं होंडा ने इस नई बाइक को स्पोर्ट्स रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक जैसे तीन रंगों में मार्केट में उतारा है. वहीं इस बाइक में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी मौजूद हैं.

Honda CB300F Engine

आपको बता दें कि नई Honda CB300F बाइक में कंपनी ने BS6 स्टेज II, 293 सीसी, ऑयल-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 24 बीएचपी की मैक्स पॉवर और और 25.6 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड सीक्वेंशियल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इसके अलावा इसमें होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है जो बाइक को और भी सुरक्षित बनाती है.

Honda CB300F Braking and Suspension

होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी नई Honda CB300F के फ्रंट में यूएसडी टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में गोल्डन फिनिश और 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट उपलब्ध कराया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो इस बाइक के दोनों व्हील्स में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक प्रदान कराया गया है.

Honda CB300F Features

अब इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो होंडा ने इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एडजस्टेबल ब्राइटनेस, होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर, ट्रैक्शन कंट्रोल, डिस्क ब्रेक, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, अग्रेशिव फ्रंट लुक के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

Honda CB300F Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी नई Honda CB300F की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.70 लाख रुपए रखी है. वहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक यामाहा आर15 (Yamaha R15) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.

 

यह भी पढ़ेंAprilia RS 457 Kawasaki Ninja 400 को धूल चटाने आ रही नई स्पोर्ट्स बाइक, दमदार होगा इंजन, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी