Land Rover Defender 130: बड़ी फैमिली के लिए आ गई शानदार SUV कार, जानिए फीचर्स

 
Land Rover Defender 130: बड़ी फैमिली के लिए आ गई शानदार SUV कार, जानिए फीचर्स

Land Rover Defender 130: लैंड रोवर ने भारतीय बाजार में डिफेंडर का एक नया मॉडल डिफेंडर 130 लॉन्च कर दिया है. यह 8 सीटर ऑप्शन में है. यह गाड़ी पहले से डिफेंडर 90 और डिफेंडर 110 मॉडल में आती है. नई डिफेंडर 130 को दो ट्रिम्स HSE, और X में लाया गया है. इसमें ऑल व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च डिफेंडर 130 में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. यह डिफेंडर लाइनअप का सबसे लंबा मॉडल है. डिफेंडर 130 के इंटीरियर में आपको 2+3+3 सीटिंग लेआउट मिलता है, जिससे यह एकमात्र लक्ज़री SUV बन जाती है जिसमें सात से अधिक लोग बैठ सकते हैं.

Land Rover Defender 130: बड़ी फैमिली के लिए आ गई शानदार SUV कार, जानिए फीचर्स
land rover defender 130

कार में दो-दो सनरूफ हैं, जिससे तीसरी पंक्ति के यात्रियों को बेहतर खुलापन मिलता है. साथ ही इसमें 4-जोन एयर कंडीशनिंग का फीचर भी दिया गया है. इसे महज 6.6 सेकेंड्स में 0-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं.

Land Rover Defender 130: बड़ी फैमिली के लिए आ गई शानदार SUV कार, जानिए फीचर्स
land rover defender 130

Land Rover Defender 130 की क्या है कीमत

नई डिफेंडर 130 को दो ट्रिम्स HSE, और X में लाया गया है. इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपए से 1.41 करोड रुपए (एक्स शोरूम, इंडिया) तक जाती है. इसमें एयर सस्पेंशन का फीचर भी है, जिससे एक बटन दबाकर आप गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस कम या ज्यादा कर सकते हैं. इसमें मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, 14-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स और 20-इंच के व्हील दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Land Rover Defender 130: बड़ी फैमिली के लिए आ गई शानदार SUV कार, जानिए फीचर्स
land rover defender 130

लैंड रोवर डिफेंडर 130 में 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 11.4 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटो डीमिंग आईआरवीएम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एंड डिसेंट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोस समेत कई सेफ्टी फीचर्स भी हैं.

इसे भी पढ़ें: Maruti Celerio CNG: माइलेज देने वाली मारुती की इस कार की है बंपर डिमांड, जानें क्या है रेंज

Tags

Share this story