Honda Elevate: लोगों पर चढ़ी होंडा की इस स्टाइलिश एसयूवी की दीवानगी, गजब का है इंटीरियर, जानें कितनी है कीमत

 
Honda Elevate

Honda Elevate: होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने कुछ समय पहले अपनी एक चर्चित एसयूवी एलिवेट (Elevate) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस कार से पहले कंपनी होंडा सिटी और होंडा अमेज जैसी गाड़ियों को ही सेल करती थी जिससे कंपनी को कुछ खासा मुनाफा नहीं हो रहा था. लेकिन होंडा एलिवेट के आने से कंपनी को राहत की सांस जरुर मिली है. दरअसल होंडा एलिवेट की अब तक करीब 5685 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. वहीं इसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. साथ ही इसमें कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स और लुक प्रदान कराया है.

Honda Elevate Powertrain

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन एसयूवी में एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 119 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 145 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. हालांकि माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसमें एक हाईब्रिड इंजन भी प्रदान करा सकती है.

WhatsApp Group Join Now

माईलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार इस कार का मैनुअल वैरिएंट आपको करीब 15.31 किमी प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करता है. वहीं इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 16.92 किमी प्रति लीटर का माईलेज देने में सक्षम है. इसके अलावा होंडा ने इसमें 40 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक प्रदान कराया है.

Honda Elevate Interior

अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टिब्ल ड्राइवर सीट, सनरूफ, पावर मिरर और विंडो, एलईडी हेडलैंप और लेवल-2 एडीएएस जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इसके अलावा इसमें कंपनी ने 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट और क्रूज कंट्रोल जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

Honda Elevate Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 15.99 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार हुंडई वरना (Hyundai Verna) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम है.

 

यह भी पढ़ेंHyundai i20 से लेकर Hyundai Verna तक इन गाड़ियों पर मिल रहा 50 हजार तक का डिस्कॉउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा

Tags

Share this story