Honda की चहेती बाइक CB 350 RS लांच, फ्रंट और बैक लुक देख हो जाएंगे दीवाने

 
Honda की चहेती बाइक CB 350 RS लांच, फ्रंट और बैक लुक देख हो जाएंगे दीवाने

Honda Bike Launch: होंडा अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसे धांसू लुक की बाइक लेकर आया है जिसमें देखकर किसी का भी मन खराब हो सकता है. भारत में लांच करने के बाद Honda ने शुक्रवार को अपनी रेट्रो क्रूजर मोटरसाइकिल CB 350 RS को जापानी बाजार में भी उतार दिया है. इस मोटरसाइकिल को जापान में GB350 S के नाम से लांच किया गया है. भारत में इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में रखी गई है. यह मोटरसाइकिल लोगों को खूब पसंद आ रही है.

जापानी मार्केट में मोटरसाइकिल CB 350 RS को दो नई पेंट स्कीम में बाजार में उतारा गया है. इनमें दो कलर पर्ल डीप मड ग्रे और गनमेटल ब्लैक मेटालिक ग्राहकों को मिलेंगे. आपको बता दें कि भारत में इस बाइक के कई कलर ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. वहीं भारत में ग्राहकों को मिल रहे कलर में रेडिएंट रेड मेटैलिक और ब्लैक में पर्ल स्पोर्ट्स येलो आदि शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now

होंडा CB350 RS में हैं टेल-लैंप और टर्न इंडिकेटर्स

Honda की चहेती बाइक CB 350 RS लांच, फ्रंट और बैक लुक देख हो जाएंगे दीवाने

ब्रेकिंग के लिए होंडा CB350 RS में 310 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है. नए CB350 RS में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन-हाइड्रॉलिक मिलता है. इसके डिजाइन में गोल आकार का हेडलैंप, क्रोम मफलर के साथ शॉक एब्जॉर्बर, ब्लैक ग्राफिक्स के साथ नया ड्यूल-टोन फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट और काउल सीट दी गई है.

इस मोटरसाइकिल में सबसे प्रमुख अंतर रियर पर देखने को मिलता है, जिसमें नए टेल-लैंप और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं. होंडा CB350 RS में दिए गए फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एनालॉग काउंटर और एक छोटे डिजिटल डिस्प्ले के साथ सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है. ​

Honda CB350 RS को पावर देने के लिए 348.6cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है जो H’ness CB350 को भी पावर देता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 5,500rpm पर 20.78bhp की पावर और 3,000rpm पर 30Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें: मोटरसाइकिल YZF R15 का नया मैटलिक रेड कलर धांसू लुक के साथ लांच

Tags

Share this story