मोटरसाइकिल YZF R15 का नया मैटलिक रेड कलर धांसू लुक के साथ लांच

 
मोटरसाइकिल YZF R15 का नया मैटलिक रेड कलर धांसू लुक के साथ लांच

Edition Launch: यामहा अपने ग्राहको के लिए एक R15 का एक नया लेकर आई है. इस कलर को देखकर कोई भी दीवाना हो जाएगा. Yamaha Motor India ने आज अपने लोकप्रिय फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल YZF R15 V3.0 के नए मैटलिक रेड कलर एडिशन को लांच कर दिया है. नई R15 V3.0 अपने सेगमेंट की सबसे धांसू लुक वाली मोटरसाइकिल है. आइए बताते हैं कि इस रेड कलर की खासियत...

मोटरसाइकिल YZF R15 अब ग्राहकों के लिए चार रंगों में उपलब्ध है. मोटरसाइकिल YZF R15 के नए मेटैलिक रेड कलर के अलावा, यामाहा YZF-R15 वर्जन 3.0 तीन अन्य रंगों रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्कनाइट के विकल्पों में भी उपलब्ध है. इसके साथ ही नए मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,52,100 रुपये है. आपको बता दें कि नई पेंट स्कीम के अलावा, मोटरसाइकिल पर कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

एक नया बेंचमार्क जोड़ने के लिए पूरी तरह हैं तैयार

मोटरसाइकिल YZF R15 का नया मैटलिक रेड कलर धांसू लुक के साथ लांच

यामाहा ने एक अपने एक बयान में कहा है कि मेटैलिक रेड लुक के साथ R सीरीज के डीएनए मिला देने से YZF-R15 वर्जन 3.0 अपने लेटेस्ट वर्जन के साथ एक नया बेंचमार्क जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है जो मोटरसाइकिल रेसिंग के जुनून को उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ स्टाइलिश रूप में काफी स्पोर्ट लुक देती है.

YZF-R15 वर्जन 3.0 में पहले की तरह 155 cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है. इस इंजन में कंपनी के पेटेंट किए गए वैरिएबल वाल्व एक्टिवेशन (वीवीए) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

मोटरसाइकिल YZF R15 में असिस्ट और स्लिपर क्लच और एक साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच भी मिलता है. यामाहा का कहना है कि इसके लाइनअप के सभी मॉडल में अब एक इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच का फीचर मिलने लगा है.

ये भी पढ़ें: Kia EV6 Electric Car को 4 मिनट 30 सेकेंड में चार्ज कर तय करें 100 किमी की दूरी का सफर

Tags

Share this story