Hyundai Creta Facelift: अगले साल तक दस्तक देगी नई हुंडई क्रेटा, जानें इंजन से लेकर फीचर्स तक फुल डिटेल्स

 
Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift: हुंडई मोटर (Hyundai Motor) अपनी बेहतरीन गाड़ियों के लिए देश में एक प्रमुख कार निर्माता कंपनी मानी जाती है. इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ ही लाजवाब फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. ऐसे में अब हुंडई अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift) को भी जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार नई हुंडई क्रेटा को अगले साल यानी 2024 के मध्य तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं माना जा रहा है कि इस कार का डिजाइन भी काफी नया होने वाला हैं. वहीं इसमें कंपनी एक नए इंजन के साथ शुरुआत कर सकती है.

Hyundai Creta Facelift Design

आपको बता दें कि नई हुंडई क्रेटा को हालही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. वहीं इस नई कार के बाहरी में भाग में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. वहीं इसके फ्रंट में एक क्यूब डिटेलिंग के साथ एक नया ग्रिल और नया वर्टिकल हेडलैम्प्स उपलब्ध कराए जाएंगे.

इसके अलावा इस कार में स्प्लिट पैटर्न के साथ-साथ पलिसडे-स्टाइल एलईडी डीआरएल और एक नया बंपर भी देखने को मिल जाएगा. नए डिजाइन में हुंडई इसमें नए अलॉय व्हील्स, नए एलईडी टेललैंप, एक अपडेटेड बंपर जैसे कई एलिमेंट्स प्रदान कराएगी जो इस कार के लुक में चार चांद लगाने में सक्षम होंगे.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Creta Facelift Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में कंपनी एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम (एडीएएस), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एक ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन एविडेंस, हाई बीम असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे धांसू फीचर्स प्रदान देखने को मिल जाएंगे.

इसके अलावा इसमें आपको एक 10.25 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलेगा जिसमें कई फंक्शन दिए जाएंगे. वहीं इसमें आपको वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक बोस साउंड सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, यूएसबी टाइप-सी चार्जर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर के साथ 6 एयरबैग जैसे लाजवाब फीचर्स से लैस होगी ये नई कार.

 

  • एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम (एडीएएस)
  • एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
  • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • 6 एयरबैग
  • वॉयरलेस स्मार्टफोन चार्जर
  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
  • पैनॉर्मिक सनरूफ
  • बोस साउंड सिस्टम
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

Hyundai Creta Facelift Engine

हुंडई अपनी आने वाली नई क्रेटा फेसलिफ्ट में एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराएगी. ये इंजन 160 बीएचपी की मैक्स पॉवर जनरेट करेगा. इसके अलावा इसमें एक 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक 1.5 लीटर डीजल इंजन भी प्रदान कराया जाएगा जो करीब 115 बीएचपी की मैक्स पॉवर पैदा करने में सक्षम होंगे. वहीं इन्हें ऑटोमैटिक और डीसीटी गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.

Hyundai Creta Facelift Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई मोटर ने फिलहाल अपनी आगामी क्रेटा की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस कार को करीब 15 से 18 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

वहीं एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाली नई क्रेटा मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होंगी. इसके अलावा इसमें आपको करीब 18 किमी प्रति लीटर तक का माईलेज भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में यह कंपनी की एक महत्वपूर्ण कार बनकर आने वाली है जिससे कंपनी को काफी उम्मीदें भी हैं.

 

यह भी पढ़ेंMaruti Suzuki Jimny मारुति सुजुकी की इस ऑफरोड कार पर मिल रहा 1 लाख रुपए का डिस्कॉउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा

Tags

Share this story