Hyundai Elantra N: नई हुंडई एलांट्रा में भर-भर के मिलते हैं फीचर्स, दमदार इंजन के साथ है जानें क्या है खास

 
Hyundai Elantra N

Hyundai Elantra N: हुंडई (Hyundai) ने हालही में अपनी नई एलांट्रा (Elantra N) को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको कई सारी खूबियां भी देखने को मिल जाएंगी. इतना ही नहीं इसमें एक वाइड फ्रंट 'N' बैज के साथ अपडेटेड ग्रिल दिए गए हैं. साथ ही इसमें रियर स्पॉइलर, 19-इंच के अलॉय व्हील और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स भी मौजूद हैं. कंपनी ने इसमें नई हेडलाइट्स के साथ नया बंपर भी प्रदान करायाहै.

Hyundai Elantra N Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस स्पीकर, कनेक्टेड कार तकनीक, सर्फेस पर सॉफ्ट-टच मैटेरियल, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया सस्पेंशन और ईएससी, टॉयर प्रेशर मॉनिटरिंग, एयरबैग जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Elantra N Engine

हुंडई ने अपनी नई एलांट्रा एन में एक 2.0-लीटर जीडीआई टर्बोचार्ज्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 276 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 392 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल या 8-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इसके साथ ही इसमें कंपनी ने 280 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई है.

Hyundai Elantra N Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल हुंडई ने अपनी इस नई कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए तक रख सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार टोयोटा जीआर कोरोला (Toyota GR Corolla) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. हालांकि कंपनी ने इसके भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के कोई संकेत नहीं दिए हैं. लेकिन माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक इसे मार्केट में उतारा जा सकता है.

 

यह भी पढ़ेंMXmoto MX9 140 किमी की रेंज के साथ बेहद धांसू है ये नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कितनी है कीमत

Tags

Share this story