जल्द ही लॉन्च होगी बेहतरीन तरीके से Hyundai Grand i10 का फेसलिफ्ट वर्जन, Tata Tiago को भूल जाएंगे आप! धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा जबरदस्त डिजाइन

 
जल्द ही लॉन्च होगी बेहतरीन तरीके से Hyundai Grand i10 का फेसलिफ्ट वर्जन, Tata Tiago को भूल जाएंगे आप! धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा जबरदस्त डिजाइन

Hyundai Grand i10 Facelift: कई सालों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली Hyundai i10 का एक नया मॉडल लॉन्च होने वाला है. कंपनी अगले हफ्ते Hyundai Grand i10 Nios का फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने के लिए तैयार है. नई कार की पूरी डिटेल यहां देखें.

साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी Hyundai मार्केट में एक नई कार उतारने के लिए तैयार है. कंपनी 20 जनवरी को Grand i10 Nios का फेसलिफ्ट वर्जन ऑफ़िशियली तोर पर लॉन्च करेगी. पिछले कई सालों से हुंडई का यह मॉडल काफी लोकप्रिय है. भारत में एसयूवी कार मार्केट तेजी से बूम कर रही है, इसके बावजूद ग्रैंड आई10 की डिमांड अभी भी कायम है. कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू की है. आगे हम देखेंगे कि नई ग्रैंड आई10 में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे.

अपकमिंग हैचबैक कार के एक्सटीरियर डिजाइन को काफी अपडेट किया गया है. वहीं, कार के इंटीरियर फीचर्स भी अपडेट किए गए हैं. खास बदलाव की बात करें तो Grand i10 Nios के फेसलिफ्ट वर्जन के फ्रंट पर पूरी तरह ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और LED DRLs कार को अलग लुक देते हैं. वहीं, 15 इंच के अलॉय डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. इसके अलावा टेल गेट डिजाइन में भी हल्का बदलाव देखने को मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

New Hyundai Grand i10 Nios: फीचर्स

अपडेटेड Hyundai Grand i10 Nios में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. अपकमिंग कार में 8 इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम और एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा हुंडई की नई कार में क्रूज कंट्रोल, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. खास बात ये है कि इस कार के हर वेरिएंट में 4 एयरबैग दिए गए हैं.

2023 Hyundai Grand i10 Nios: स्पेसिफिकेशंस

ग्रैंड आई10 के नए मॉडल को 6 कलर बॉडी कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें एक बिल्कुल नए कलर स्पार्क ग्रीन की शेड भी मिलेगी. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अपकमिंग कार में पहले की तरह 1.2 लीटर Kappa पेट्र्रोल इंजन की पावर मिलेगी. इस कार को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा ऑटोमैटिक ट्र्रांसमिशन भी दिया जा सकता है.

CNG किट और इनसे होगा मुकाबला

हुंडई की नई गाड़ी में फैक्ट्री फिटेड CNG किट मिलना जारी रहेगा. अपकमिंग कार अपने नए अवतार के साथ नए ग्राहकों खासकर युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश करेगी. लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Swift और Tata Tiago जैसी कारों से होगा. वहीं, ग्रैंड आई10 निओस की मौजूदा कीमत को देखें तो इसकी टक्कर Citroen C3 और Renault Triber से भी होगी.

इसे भी पढ़े: 2023 Auto Expo: भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार हुई धमाकेदार तरीके से पेश, 45 मिनट में फुल चार्ज, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन

Tags

Share this story