Hyundai ने पेश की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी Casper, जानिए इसके जबरदस्त फीचर्स

 
Hyundai ने पेश की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी Casper, जानिए इसके जबरदस्त फीचर्स

दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai ने सबसे छोटी और लेटेस्ट एसयूवी Casper को पेश किया है यह माइक्रो एसयूवी कंपनी के ग्लोबल पोर्टफोलियो की सबसे छोटी माइक्रो एसयूवी होगी, जो काफी सस्ती भी होगी. Hyundai इस माइक्रो एसयूवी की बिक्री सबसे पहले कोरिया में शुरू करेगी. उम्मीद है कि साल 2022 में इस एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. बता दें कि Hyundai ने इस माइक्रो एसयूवी को अपने K1 कॉम्पैक्ट कार प्लेटफॉर्म पर बनाया है कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर Grand i10Nios और Santro को भी बनाती है. भारत में इस माइक्रो एसयूवी को एक नए नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि Hyundai Casper को भारत में काफी किफायती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा.

डिजाइन और लुक:

अगर इस माइक्रो एसयूवी के डिजाइन की बात करें तो, Casper में काफी यूनिक डिजाइन देखने को मिलता है इस माइक्रो एसयूवी में रूफ रेल और स्टाईलिश डुअल-टोन अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं साथ ही इस कार में रेट्रो-थीम वाली स्टाईलिंग देखने को मिलती है जिसके शीर्ष पर LED DRLS और बंपर में गोल हैडलैंप दिए गए हैं. कार के रियर साइड में ज्वेल-थीम एलईडी लाइट्स और बंपर पर फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दिए गए हैं Casper माइक्रो एसयूवी की लंबाई 3,595mm और चौङाई 1,595mm है साथ ही इस कार में 2,400mm का व्हीलबेस दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इंजन:

Hyundai Casper के इंजन की बात करें तो, इस माइक्रो एसयूवी को इंटरनेशनल मार्केट में 1.0-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है जो 76 PS का पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस माइक्रो एसयूवी में 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि भारत में Hyundai Casper को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसमें एक 1.1-लीटर नेचुरल ऐस्पायर्ड इंजन होगा जो 69 PS का पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं इसका दूसरा इंजन 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा जो 83 PS का पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा.

कीमत और मुकाबला:

कंपनी का कहना है कि Hyundai Casper का निर्माण ग्वांगजू ग्लोबल मोटर्स में किया जाएगा. Hyundai के मुताबिक इस प्लांट में Casper का साल 2021 में 12,000 यूनिट्स और साल 2022 में 70,000 यूनिट्स का उत्पादन किया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai Casper की कीमत 8-10 मिलियन वोन होगी, भारतीय करेंसी के अनुसार इस कार की कीमत 5.15 लाख रूपये से 6.50 लाख रूपये तक हो सकती है.

भारतीय बाजार में Hyundai Casper का मुकाबला TATA Punch, Nissan Magnite, Renault Kiger और Maruti Suzuki Ignis से होगा. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि Casper माइक्रो एसयूवी इन कारों को कङी टक्कर दे पाती है या नहीं.

यह भी पढें: Maruti Swift और Renault Duster क्रैश टेस्ट में फैल

Tags

Share this story