Hyundai Ioniq 5 का नया एडिशन है बेहद शानदार, मात्र 1 हजार यूनिट्स होंगी उपलब्ध, जानें क्या है खूबियां

 
Hyundai Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5: कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने हालही में अपनी चर्चित कार Hyundai Ioniq 5 का नया Disney 100 Platinum Edition मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा इस कार में कंपनी ने कई सारी बेहतरीन खूबियां भी प्रदान कराई गई हैं. जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी इस नई कार हुंडई आयोनिक 5 डिज़्नी100 प्लैटिनम एडिशन के केवल 1000 यूनिट्स ही तैयार करेगी. वहीं इसमें कंपनी ने डिज़्नी-थीम वाले टच भी प्रदान कराए हैं.

Hyundai Ioniq 5 Design

आपको बता दें कि हुंडई आयोनिक 5 डिज़्नी100 प्लैटिनम एडिशन में कंपनी ने सीट पर डिज़्नी100 बैजिंग दिया है. इसके साथ ही कार के लोगो के साथ ग्रेविटी गोल्ड मैट पेंट स्कीम भी प्रदान कराई है. इतना ही नहीं इस कार में लगे हुए अलॉय व्हील्स मिकी माउस के कानों जैसे लगते हैं. वहीं इस कार के फ्रंट और रियर को डिज्नी से प्रेरित होकर तैयार किया गया है. वहीं इसके इंटीरियर में कंपनी ने एक नया डोर ट्रिम, सीटों और आर्मरेस्ट पर डिज़्नी100 उभरा हुआ दिया है. डॉयमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 4635 एमएम, चौड़ाई 1890एमएम और ऊंचाई 1625 एमएम रखी गई है.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Ioniq 5 Powertrain

हुंडई ने अपनी इस कार के नए एडिशन में रेगुलर मॉडल के समान ही पॉवरट्रेन प्रदान कराया है. ये कार बाजार में दो बैटरी ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है. कंपनी ने इसमें एक 58 kWh और एक 77.4 kWh का बैटरी पैक प्रदान कराया है. 58 kWh वाला बैटरी पैक छोटा है और ये 168 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 350 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं दूसरी ओर बड़ा 77.4 kWh बैटरी पैक है और ये 320 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 605 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके अलावा कंपनी ने इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया है. 

Hyundai Ioniq 5 Range

अब इस कार के रेंज की बात करें तो कंपनी के अनुसार ये कार बड़े बैटरी पैक पर आपको करीब 631 किमी की रेंज प्रदान करती है. हालांकि भारत में यह कार केवल सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है. इसके सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 72.6kWh का बैटरी पैक दिया गया है. ये मोटर 217 एचपी की मैक्स पॉवर और 350 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी के अनुसार ये कार महज 18 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

Hyundai Ioniq 5 Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो हुंडई ने अपनी इस नई कार में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, ऑगमेंटेड रियलिटी फ़ंक्शन, ADAS तकनीक, एक हेड-अप डिस्प्ले, वाहन-से-लोड फ़ंक्शन, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, जैसे आधुनिक फीचर्स प्रदान कराए गए हैं. इसके साथ ही इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ऑउटसाइड टैंप्रेचर डिस्प्ले जैसी सुविधाएं भी प्रदान कराई गई हैं.

  • 72.6 किलोवॉट बैटरी पैक
  • 631 किमी रेंज
  • 217 बीएचपी मैक्स पॉवर
  • 5 सीटींग कैपेसिटी
  • ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • 584 लीटर बूट स्पेस
  • 6 घंटे 55 मिनट की चार्जिंग टाइम
  • एसी
  • फॉग लाइट्स
  • अलॉय व्हील्स
  • मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील
  • डिजिटल क्लॉक
  • डुअल टोन डैशबोर्ड

Hyundai Ioniq 5 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 45.95 लाख रुपए तय की है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये कार किआ ईवी 6 (Kia EV6) और बीवाईडी एट्टो 3 (BYD Atto 3) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. इतना ही नहीं इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है जो देश के लोगों को आकर्षित करता है.

 

यह भी पढ़ेंUpcoming Kia SUV: जल्द भारत में दस्तक देंगी किआ की नई गाड़ियां, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

Tags

Share this story