एक बार में दिल्ली से कानपुर पहुंचाएगी ये धाकड़ electric car, जबरदस्त रेंच के साथ लुक्स बरपाएंगे कहर, जानें कीमत
Hyundai की कई शानदार electric car भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हुंडई जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया जाएगा.
Hyundai Ioniq 5 electric car
आपको बता दें कि नई Hyundai इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के ऑफशियल स्पेसिफिकेशन का खुलासा होना बाकी है. हालांकि इसके दो बैटरी पैक ऑप्शन्स के साथ आने की उम्मीद है. इनमें से एक 72.6kWh और दूसरा 58kWh बैटरी पैक होगा. ये दोनों क्रमशः लगभग 384km और 481km की रेंज दे सकते हैं.
Hyundai Ioniq 5 Battery
अब आपको बता दें कि इस electric car में आपको 58kWh बैटरी पैक और सिंगल मोटर के साथ Ioniq 5 कार 169bhp की पावर दे सकती है. यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 8.5 सेकंड में पकड़ सकती है. यह RWD सिस्टम के साथ आता है. इसका बैटरी पैक 220kW डीसी चार्जिंग के अनुकूल है. यह इसे केवल 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.
Hyundai Ioniq 5 Features
Hyundai के नए जमाने के मॉडल्स की तरह Hyundai Ioniq 5 में ADAS सूट होगा. यह एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप और चेंज असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी. इसके अलावा अपकमिंग EV में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, V2L जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Hyundai Ioniq 5 electric car Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें कंपनी इस कार को करीब 60 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: अब स्मार्टफोन के बाद electric car भी पेश करेगी Xiaomi, बेहतरीन रेंज के जानें कब होगी देश में लॉन्च
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट