Hyundai ला रहा है देश की पहली हाइड्रोजन पावर्ड कार, जानें फीचर्स
पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जूझ रहे देश को बहुत जल्द ही एक नई तरह की कार में सफर करने का मौका मिल सकता है. दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai को अपनी नई फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexo के लिए अप्रूवल मिल गया है. इसके साथ ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस SUV को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी नई हाइड्रोजन पावर्ड Hyundai Nexo एसयूवी को इस साल बाजार में उतार सकती है. हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. यदि ऐसा होता है तो ये देश की पहली हाइड्रोजन पावर्ड कार होगी. कंपनी का दावा है कि ये इको मोबिलिटी का सबसे बेहतरीन विकल्प है.
स्पीड एंड रेंज
एक रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी में दिए गए हाइड्रोजन टैंक्स को सिर्फ 5 मिनट्स में रिफिल किया जा सकता है. कंपनी ने इस एसयूवी में फ्यूल सेल तकनीक को यूज़ किया है जो की ख़राब मौसम में भी बेहतर तरीके से काम करता है. ये एसयूवी सिर्फ 9.2 सेकण्ड्स में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है, इसकी टॉप स्पीड 179 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसकी ड्राइविंग रेंज 666 किलोमीटर तक की है.
पावर और परफॉरमेंस
हुंडई Nexo में 40kW की क्षमता का बैटरी पैक और 95kW की क्षमता का फ्यूल सेल का इस्तेमाल किया है. इस कार का दमदार इलेक्ट्रिक मोटर तकरीबन 161bhp की दमदार पावर और 395Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी में कंपनी ने तीन हाइड्रोजन टैंक दिए गए हैं, जिनकी कुल क्षमता 156.6 लीटर है. जानकारों का कहना है की ये कार 666 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है.
ये भी पढ़ें: बैट्री से चलने वाली लग्जरी कार Volvo XC40 Recharge का फस्ट लुक लांच, जानें खासियत