बड़ी फैमिली के लिए Hyundai ने 7 सीटर 'Alcazar' की लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

 
बड़ी फैमिली के लिए Hyundai ने 7 सीटर 'Alcazar' की लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

हुंडई ने एक लम्बे इंतज़ार के बाद अपनी 7 सीटर हुंडई ALCAZAR एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये एक 3 रो सीटर एसयूवी कार है जिसे कंपनी जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए उतारेगी. हुंडई द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी ने इसमें 6 और 7 सीटर का ऑप्शन दिया है. इस एसयूवी के 6 सीटर वर्जन की सेकेंड रो में कैप्टन सीट और 7 सीटर वर्जन में बेंच सीट दी गयी है. इस एसयूवी को क्रेटा बेस्ड प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है.

Hyundai Alcazar का डिज़ाइन

कंपनी ने इसमें 2,760mm लंबा व्हीलबेस दिया है, जिस से केबिन के भीतर तीसरी रो की सीटिंग के लिए भी बेहतर स्पेस मिल सके.कंपनी ने इसमें नए डिजाइन के डायमंड पैटर्न का ग्रिल, अपडेटेड बंपर, नए डिजाइन का एलॉय व्हील और पीछे की तरफ नए क्वार्टर ग्लॉस दिए हैं. इस एसयूवी के पिछले हिस्से में कंपनी ने फॉक्स डुअल एग्जॉस्ट (साइलेंसर) और नए स्टाइल का रैपराउंड टेललाइट्स दी हैं.

WhatsApp Group Join Now

इंजन क्षमता

Hyundai Alcazar पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध होगी. इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 159hp की पावर और 192Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसके डीजल वर्जन में 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त टर्बोचार्ज इंजन दिया गया है जो कि 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है.

लॉन्च और कीमत

जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को अगले कुछ हफ्तों में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन ये साफ है कि साइज में बड़ी और नए फीचर्स से लैस होने के नाते ये एसयूवी मौजूदा क्रेटा मॉडल से महंगी होगी. बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला MG Hector Plus और Tata Safari जैसे मॉडलों से होगा.

ये भी पढ़ें: C5 Aircross SUV कार मैदान में उतरी, ये 7 सीटर कार कई गाड़ियों को देगी टक्कर

Tags

Share this story