Hyundai Venue 2023: ADAS के साथ लॉन्च हुई नई हुंडई वेन्यू, जानें कितनी है कीमत 

 
Hyundai Venue 2023

Hyundai Venue 2023: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने आज अपनी बहुप्रतिक्षित कार 2023 हुंडई वेन्यू (2023 Hyundai Venue) और हुंडई वेन्यू एन-लाइन (2023 Hyundai Venue N-Line) को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई कार में नया इंजन भी प्रदान कराया है. इसके अलावा अब हुंडई वेन्यू में एडीएएस (ADAS) सिस्टम प्रदान कराया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने इस कार को नए पॉवरट्रेन के साथ लॉन्च किया है. हुंडई वेन्यू 2023 में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.

Hyundai Venue 2023 Features

आपको बता दें कि नई हुंडई वेन्यू और वेन्यू एन-लाइन में फ्रंट कोलिशन अलर्ट (एफसीडब्ल्यू), एफसीए-पेड, एफसीए-सिल, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन प्रस्थान चेतावनी (एलडीडब्ल्यू), ड्राइवर अलर्ट वार्निंग (DAW), लेन फॉलोइंग असिस्ट (एलएफए), हाई बीम असिस्ट (HBA), क्रूज कंट्रोल, एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, स्पीडोमीटर जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Venue 2023 Engine

अब इस कार के इंजन की बात करें तो हुंडई ने इसमें 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. वहीं हुंडई वेन्यू N-लाइन के लिए N6 और N8 वेरिएंट पर भी यही इंजन प्रदान कराया गया है. ये इंजन 6000 आरपीएम पर 120 पीएस की मैक्स पॉवर और 1500 से 4000 आरपीएम पर 172 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-DCT गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.

Hyundai Venue 2023 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी नई हुंडई वेन्यू की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.32 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए 13.38 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. वहीं दूसरी ओर नई हुंडई वेन्यू एन-लाइन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.89 लाख रुपए तक जाती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई कार खरीदना चाहते हैं तो हुंडई की नई वेन्यू आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है.

 

यह भी पढ़ेंKia Seltos Facelift Hyundai Creta को सीधी टक्कर देती है किआ की ये शानदार एसयूवी, मिलता है ADAS

Tags

Share this story