Hyundai Venue: कंपनी की इस कार की कीमतों में इजाफा, अब खरीदने के लिए चुकाने होंगे ज्यादा रुपए
Hyundai Venue: कार निर्माता कंपनी Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक वेन्यू की कीमतों में इजाफा हो गया है. इस कार को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में कंपनी ने हालही में अपनी इस कार की कीमतों में इजाफा किया है. दरअसल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों में 5300 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी है. इतना ही नहीं इस कार में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही दमदार पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाता है.
Hyundai Venue Powertrain
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में 3 इंजन का ऑप्शन दिया है. इसमें एक 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन, एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन उपलब्ध कराया गया है. साथ ही कंपनी ने इसमें 6 अलग-अलग ट्रिम भी उपलब्ध कराए हैं. इतना ही नहीं इस कार की नाइट एडिशन भी कंपनी ने हालही में लॉन्च किया है.
Hyundai Venue Design
अब इस कार के डिजाइन की बात करें तो हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन में ग्रिल, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, ओआरवीएम, शार्क-फिन एंटीना और रूफ रेल्स सभी काले रंग के प्रदान कराए जाएंगे. इसके साथ ही एथलेटिक लुक को लाल फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स से हाइलाइटेड है. इसके अलावा डीप क्रोम में हुंडई का लोगो भी दिया गया है. कंपनी ने इस कार के लिए 4 मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी दिए हैं. इसमें एबिस ब्लैक के साथ फ़िएरी रेड, फ़िएरी रेड, टाइटन ग्रे, एटलस व्हाइट और एबिस ब्लैक रंग शामिल हैं.
Hyundai Venue Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 7.10 लाख रुपए रखी है. लेकिन बढ़ोत्तरी के बाद अब इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 7.68 लाख रुपए हो चुकी है. वहीं इसके नाइट एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपए है.
यह भी पढ़ें: TVS X 140 किमी की रेंज के साथ बेहद धांसू है टीवीएस का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश