Car modify कराने से पहले जान लें ये टिप्स, नहीं तो पड़ सकते हैं मुसीबत में
Car modify आज कल आम होता जा रहा है. ज्यादातर लोग गाड़ी पुरानी हो जाने पर उसको modify करवा लेते हैं. इससे गाड़ी फिर से नई और स्टाइलिश दिखने लगती है. लेकिन क्या आपको पता है कि गाड़ी modify कराने से कुछ नुकसान भी होते हैं. दरहसल युवाओं में आज कल car modify का क्रेज कुछ ज्यादा ही रहता है. युवा अपनी गाड़ियों को अपने मन मुताबिक modify करा कर उसे चलाना चाहते हैं.
लेकिन आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें नही पता है कि इससे आपकी गाड़ी को भारी नुकसान भी पहुंच सकता है. यहां तक कि कुछ मैकेनिक भी आपको इसकी जानकारी नहीं देते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपके लिए होंगे बेहद फायदेमंद.
कुछ Car ओनर अपनी गाड़ी में ज्यादा modification से बचते हैं. इसके पीछे एक बड़ा कारण है लेकिन शायद ही कोई लोग होंगे जिन्हें इसके बारे में पता होगा. अगर आप भी अपनी गाड़ी में कोई बड़ा modification करवाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से modification आपकी कार पर भारी पड़ सकते हैं.
Car Modify tips
Local equipments
कई बार लोग अपनी गाड़ी modify कराने के समय कुछ पैसे बचाने के चक्कर में car में local equipments लगवा लेते हैं. जिससे आपकी गाड़ी पर बुरा असर पड़ता है. इसके साथ ही local चीजें आपकी गाड़ी के original wiring setup को भी बिगाड़ देती है. इसके परिणामस्वरूप आपकी car कम माइलेज देना शुरू कर देती है और साथ ही इसके इंजन पर भी लोड बढ़ जाता है.
Base Tube
Car में आजकल बड़े-बड़े टायर और एलाय व्हील्स लगवाने का प्रचलन युवाओं में काफी चल रहा है. इससे गाड़ी में स्पोर्टी लुक आ जाता है. लेकिन दिक्कत तब आती है जब इन व्हील्स का वजन ज्यादा हो जाता है और इससे इंजन पर दबाव पड़ने लगता है. नतीजतन वाहन माइलेज नहीं देता है और आपको हर महीने फ्यूल पर हजारों रुपये खर्च करने पड़ जाते हैं.
Car Modify Safety Grill
आजकल ज्यादातर लोग जब गाड़ी खरीदते हैं तो उसमें आगे की ओर एक हैवी मेटल का ग्रिल लगवा लेते हैं. हालाकिं यह ग्रिल लगवाने का मकसद गाड़ी की सुरक्षा ही रहता है. जब गाड़ी लड़े तो आगे का मेटल गाड़ी को सुरक्षित रख सके. लेकिन क्या आपको पता है कि इस ग्रिल को लगवाने के कारण कई बार एक्सीडेंट के दौरान car का एयरबैग नहीं खुलता है. ऐसी कई शिकायत कंपनियों को मिल चुकी हैं.
यह भी देखें: तेज रफ्तार Tata Nexon EV ने पोल को मारी टक्कर, देखिए क्या हुआ गाड़ी में बैठे लागों का