चप्पल पहन चलाई स्कूटी या बाइक तो आपका भी कट सकता है भारी chalaan, अभी जानें डिटेल्स

 
चप्पल पहन चलाई स्कूटी या बाइक तो आपका भी कट सकता है भारी chalaan, अभी जानें डिटेल्स

अगर आप भी बाइक या स्कूटी चलाते हैं तो अब सावधान हो जाइए नहीं तो chalaan कट सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि अगर आप भी अपनी स्कूटी या बाइक को चप्पल पहन कर ही चलाते हैं. तो इस पर भी आपका chalaan कट सकता है. साथ ही आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस इस पर आपकी गाड़ी भी जब्त कर सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि ये Motor Vehicle Act के तहत काफी समय से नियम लागू किया जा चुका है कि अगर कोई भी इंसान बाइक या स्कूटी को चप्पल पहन कर चलाते हैं तो इस पर भी उनका चालान काटा जा सकता है.

इतने रुपए का कट सकता है chalaan

आपको बता दें कि Motor vehicle act के अनुसार आपको ड्राइविंग करते समय निश्चित चीजें पहननी चाहिए. नियम के अनुसार टू व्हीलर ड्राइव करते समय आपको पूरी तरह से शूज वगैरह पहने चाहिए. अगर आपने इस नियम का पालन नहीं किया तो आपको 1000 रुपए का जुर्माना देना पड़ जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
चप्पल पहन चलाई स्कूटी या बाइक तो आपका भी कट सकता है भारी chalaan, अभी जानें डिटेल्स
Image Credit- Lawyered

इस तरह ड्राइविंग करने वाले व्यक्ति को पैंट के साथ शर्ट या टी-शर्ट पहनी जरूरी होती है. इस नियम का उल्लंघन करने वाले पर 2000 रुपए तक का जुर्माना लग सकता है. कहा जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती हो रही हैं. लिहाजा चप्पल या सैंडल पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वालों का जुर्माना काटा जाना शुरू कर दिया गया है.

दरअसल यह नियम सरकार ने आपकी सुरक्षा को लेकर बनाया है. नियम के अनुसार स्लीपर जिसे हम आम भाषा में हवाई चप्पल कहते हैं, उसे पहन कर गियर दो पहिए वाले वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जाती है, क्योंकि विभाग का मानना है कि इससे दुर्घटना होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ सकती है. यह बात अलग है कि इस नियम को सख्ती से लागू नहीं किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Honda की इस बाइक ने मार्केट में सबको कर दिया पीछे, लोगों ने दिल खोलकर इस बाइक पर लुटाए पैसे, अभी जानें इस बाइक की खासियत

Tags

Share this story