Kawasaki ने लॉन्च की धांसू ऑफ-रोडिंग बाइक, जानिए इसकी कीमत और इसके दमदार फीचर्स

 
Kawasaki ने लॉन्च की धांसू ऑफ-रोडिंग बाइक, जानिए इसकी कीमत और इसके दमदार फीचर्स

Kawasaki ने भारत में अपनी नई ऑफ- रोडिंग बाइक KLX450R को लॉन्च कर दिया है. ये मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में 50 हजार रुपये महंगा है इस नए मॉडल की कीमत 8.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. बता दें कि इस बाइक को कम्पलीटली बिल्ड यूनिट के तौर पर लाया गया है और इस बाइक की डिलीवरी जनवरी 2022 से शुरू होगी.

Kawasaki ने इस बार नए मॉडल में कई सारे अपडेट भी किए हैं कंपनी का कहना है कि, इस बार बाइक में बेहतर लो-एंड टॉर्क के लिए पावरट्रेन में कई अपडेट्स किए गए हैं. बाइक का इंजन पहले जैसा ही है लेकिन इस बार सस्पेंशन में कई बदलाव किए गए हैं. नई Kawasaki KLX450R को दो नए लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है जो इस बाइक के लुक को ज्यादा प्रभावित करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस बाइक में पहले वाले मॉडल जैसा ही 449cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इस इंजन को एक हल्के फ्रेम के अंदर रखा गया है इस बाइक में आगे की तरफ अपसाइड-डाउन फॉक्स और पीछे मोनोशॉक दिए गए हैं.ब्रेकिंग के लिए Kawasaki की इस बाइक में पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. ये नया इंजन बेहतर लो-एंड टॉर्क देता है.

Kawasaki की इस ऑफरोडिंग बाइक में एक स्लोपिंग फ्यूल टैंक, हाई माउंटेड एग्जॉस्ट और फ्लैट प्रकार की सीट दी गई है. साथ ही इस बाइक में रेनथल एल्युमिनियम हैंडलबार और एक डिजिटल कंसोल भी दिया गया है. KLX450R बाइक में स्पोक वाले पहिए और त्रिकोणीय हैडलाइट दिया गया है. इस बाइक में 8-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

यह भी पढें: Top Car Launches In 2021: इस साल ऑटो इंटस्ट्री में लॉन्च हुई ये जबरदस्त गाड़ियां

Tags

Share this story