Kawasaki Ninja ZX-6R: युवाओं के दिलों पर राज करने आ रही नई कावासाकी बाइक, मिलेगा थ्री लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, जानें डिटेल्स

 
Kawasaki Ninja ZX-6R

Kawasaki Ninja ZX-6R: कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) अपनी बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए देश में एक प्रचिलत बाइक निर्माता कंपनी मानी जाती है. अब कंपनी जल्द ही अपनी एक नई बाइक Kawasaki Ninja ZX-6R को कई अपग्रेड्स के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ ही कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है जो देश के युवाओं को काफी पसंद आ सकता है.

Kawasaki Ninja ZX-6R

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक कावासाकी अपनी इस नई बाइक को इस साल के अंत तक बाजार में उतार सकती है. वहीं इसे कंपनी ZX-4R और फ्लैगशिप ZX-10R के बीच में प्लेस कर सकती है. वहीं इस बाइक में एक नया डिजाइन भी मिलने वाला है. इसमें एक नए अग्रेसिव एलईडी हेडलैंप और एक नई विंडस्क्रीन का सेट मिलने वाली है.

WhatsApp Group Join Now

Kawasaki Ninja ZX-6R Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो नई कावासाकी निंजा जेड एक्स 6आर में ब्लूटूथ एबिलिटी, एक नया 4.3-इंच TFT डिस्प्ले, ECO राइडिंग इंडिकेटर, थ्री लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, तीन पावर और राइडिंग मोड्स, एक क्विकशिफ्टर, डिस्क ब्रेक्स, एबीएस, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिल सकते हैं.

Kawasaki Ninja ZX-6R Engine

कावासाकी अपनी इस आगामी बाइक में एक 636 सीसी इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराएगी. ये इंजन अब BS6 चरण 2 मानदंडों का अनुपालन करता है. साथ ही ये इंजन 127 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 69 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.

Kawasaki Ninja ZX-6R Suspension

नई बाइक में शोवा फ्रंट फोर्क्स और शोवा रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें ट्विन 320 मिमी डिस्क ब्रेक प्रदान कराए जाएंगे. इसके फ्रंट में नए निसिन 4-पिस्टन कैलिपर्स तो वहीं रियर में 220 मिमी डिस्क ब्रेक मौजूद होंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है.

 

यह भी पढ़ेंKawasaki Ninja 7 HEV ये है पहली हाईब्रिड इंजन वाली बाइक, 450 सीसी का इंजन, माईलेज भी बेहद धांसू

Tags

Share this story