इस बेहतरीन bike के आगे Royal Enfield की हो जाएगी खटिया खड़ी, जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत है महज इतनी

 
इस बेहतरीन bike के आगे Royal Enfield की हो जाएगी खटिया खड़ी, जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत है महज इतनी

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन bike मौजूद हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे हालही में मार्केट में पेश किया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Keeway Motors ने हालही में अपनी एक बेहतरीन bike SR250 को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आफको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगी. साथ ही कंपनी ने इस बाइक को काफी जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स से भी लैस किया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक रॉयल एनफिल्ड की बाइक को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.

Keeway SR250 bike Features

आपको बता दें कि कीवे SR250 कंपनी की SR125 मोटरसाइकिल के समान एक क्लासिक रेट्रो-थीम वाले अवतार को स्पोर्ट करती है. कंपनी की SR250 बाइक भारत में पहले से ही उपलब्ध है. 125 सीसी बाइक की तरह SR250 को मल्टी-स्पोक व्हील्स, ब्लॉक पैटर्न टायर्स, कटे हुए फेंडर, फ्रंट फोर्क गेटर्स, एक सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिब्ड पैटर्न सीट जैसे डिजाइन एलिमेंट के साथ एक ओल्ड स्कूल स्क्रैम्बलर-टाइप स्टांस मिलता है. इस मोटरसाइकिल की फीचर्स लिस्ट में एक राउंड सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक एलईडी लाइटिंग पैकेज शामिल है.

WhatsApp Group Join Now
इस बेहतरीन bike के आगे Royal Enfield की हो जाएगी खटिया खड़ी, जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत है महज इतनी
Image Credit- Keeway

Keeway SR250 Engine 

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस बाइक में काफी दमदार इंजन भी प्रदान कराई है. कीवे SR250 में पावर के लिए एक 250 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है. यह सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन 7500rpm पर 16.08HP की पीक पावर देने के साथ-साथ 6500rpm पर 16 Nm का अधिकतम टॉर्क देता है. यह लो और मिड-रेंज दोनों में अच्छा टॉर्क ऑफर करता है. बाइक तीन रंगों- ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी रेड और ग्लॉसी ब्लैक में खरीदने के लिए उपलब्ध है. 

Keeway SR250 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 1.49 लाख रुपए रखी है. साथ ही इस बाइक का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: ये हैं देश की सबसे बेहतरीन Adventure bikes, जोरदार इंजन के साथ पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह भरती हैं रफ्तार, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story