Kia की ये 7 सीटर कार देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान! Innova का राज कर देगी खत्म, देखें इसके बेहतरीन फीचर्स

 
Kia की ये 7 सीटर कार देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान! Innova का राज कर देगी खत्म, देखें इसके बेहतरीन फीचर्स

Kia Carens Police and Ambulance Version: ऑटो एक्सपो 2023 में किआ ने अपनी EV9 इलेक्ट्रिक SUV और KA4 को पेश किया. जहां किआ EV9 दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार (Biggest Electric Car) है, वहीं KA4 को इंडिया में किआ कार्निवल का न्यू जेनरेशन मॉडल बताया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी Kia Carens एमपीवी के दो पर्पज बिल्ट व्हीकल (PBV) वर्जन पेश करे है. कंपनी ने अपनी कैरेंस का पुलिस कार और एक एंबुलेंस वर्जन पेश किया, जिसके फीचर्स जान आप इनोवा को भी कर देंगे साइड. 

Kia Carens Police Version

किआ कैरेंस पुलिस कार सफेद रंग की थीम में है, जिसके चारों ओर लाल और नीले रंग के डीकैल हैं. इस पर ग्राफिक्स के जरिए पुलिस लिखा गया है. खास बात है कि इसमें पुलिस को ध्यान में रखते हुए कई जरूरी फीचर्स जोड़े गए हैं. जैसे इसमें ऊपर पुलिस की बत्ती लगी है, अंदर एक साइरन दिया गया है. साथ ही इसमें एक डैश कैम मिलता है, जो जरूरी घटनाओं को रिकॉर्ड कर लेता है. गाड़ी में फायर एक्सटिंग्विशर रखा है. इसमें टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम और रिक्लाइनिंग सीट्स मिलती हैं. 

WhatsApp Group Join Now

Kia Carens Ambulance Version

पुलिस गाड़ी की तरह इसमें भी सफेद कलर के साथ Ambulance वाले ग्राफिक्स दिए गए हैं. इसके चारों ओर पीले और लाल-थीम वाले डीकैल मिलते हैं. किआ ने कैरन एम्बुलेंस के अंदर पीछे वाली दो पंक्तियों को मोडिफाई किया है. इसमें एक स्ट्रेचर बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर, और हेल्थ मॉनिटर दिया गया है. 

एंट्री-लेवल वेरिएंट पर आधारित

Kia Carens के एम्बुलेंस और पुलिस गाड़ी वर्जन एंट्री लेवल वेरिएंट पर आधारित नजर आते हैं. इनमें हैलोजन हेडलैंप और टेल लैंप, प्लास्टिक कैप के साथ स्टील व्हील और हेडलैंप के चारों ओर साटन सिल्वर गार्निश और फ्रंट बम्पर पर फ्रंट एयर डैम मिलता है. यहां, टर्न इंडिकेटर्स भी फ्रंट फेंडर पर लगे होते हैं, न कि ORVMs पर.

इसे भी पढ़े: Maruti Price Hike: मारुती की कारों में आई बढ़ोतरी, नए साल में बड़े गाड़ियों के दाम, जानें कितनी बड़ी कीमत

Tags

Share this story