Kia Carnival Facelift: किया मोटर्स की नई धाकड़ कार जल्द उड़ाएगी मार्केट में गर्दा, बेहद तगड़ा होगा पॉवरट्रेन, जानें डिटेल्स
Kia Carnival Facelift: Kia Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि किया मोटर्स जल्द ही अपनी नई Carnival Faceift को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देकने को मिल जाएगा. साथ ही इस कार का डिजाइन Kia EV9 से काफी मिलता जुलता दिया गया है.
Kia Carnival Facelift
आपको बता दें कि कार्निवल में आउटगोइंग मॉडल में क्रिस-क्रॉस पैटर्न के साथ एक बड़ा ग्रिल दी गई है. इसमें क्लासिक हेडलाइट्स जगह पर लो बीम और ग्रिल में हाई बीम के साथ एलईडी पैटर्न दिया गया है. इसके बंपर के निचले सिरे पर फॉग लैंप्स के साथ सी-शेप पैटर्न दिए गए हैं, इसमें एक नया हॉरिजॉन्टल लाइट बार, बड़ी एलईडी डीआरएल सहित कई डिटेल दी गई हैं.
Kia Carnival Facelift Engine
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी प्रदान करा सकती है. किआ कार्निवल फेसलिफ्ट में आउटगोइंग मॉडल के समान ही इंजन देखने को मिल सकता है. जो कि 2.0L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है और इसके यूएसए स्पेक मॉडल में 3.5L V6 पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. भारत सहित कुछ अन्य बाजारों में, इसमें एकमात्र 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जो 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ पेश की जाती है. जिसमें 200 bhp/ 440 Nm का आउटपुट मिलता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: Kia Carnival Vs Toyota Innova कौन किस पर भारी और किसने बाजी मारी, कंपेरिशन से समझें दोनों गाड़ियों में क्या है अंतर