Kia की ये इलेक्ट्रिक कार सिर्फ इन शहरों से खरीद पाएंगे, देखिए कंपनी ने जारी की ये लिस्ट

 
Kia की ये इलेक्ट्रिक कार सिर्फ इन शहरों से खरीद पाएंगे, देखिए कंपनी ने जारी की ये लिस्ट

Kia की इलेक्ट्रिक कार बहुत जल्द भारतीय मार्केट में दस्तक देने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Kia की ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार देश में Tata Nexon EV max का मार्केट खराब कर सकती है. जी हां दरअसल आज हम बात कर रहे हैं Kia की आने वाली धांसू इलेक्ट्रिक कार Kia EV 6 की. हालही में कंपनी ने इस कार कि बुकिंग शुरु की है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार इस कार को देश के बस 12 शहरों में ही लॉन्च किया जाएगा. जी हां इस कार को देश के मुख्य 12 शहरों के शोरुम में ही रखा जाएगा. अब ग्राहक इन शोरुम में आकर ही इस कार को अपने घर ले जा सकते हैं.

Kia EV 6 के धांसू फीचर्स

आपको बता दें कि ये कार जिन 12 शहरों में उपलब्ध होगी उनमें दिल्ली - जयंति किआ, गुरुग्राम - ढींगरा मोटर्स, नोएडा - अलाइड मोटर्स, जयपुर - राजेश मोटर्स, मुंबई - ऑटोबान किआ, पुणे - क्रिस्टल ऑटो, अहमदाबाद - सुपरनोवा किआ और कोस्ट किआ, चेन्नई - कैपिटल किआ, बेंगलुरु - एपिटोम ऑटोमोबाइल्स और वीसीटी सेंट्रल, कोच्चि - इंचिओन किआ, हैदराबाद - ऑटोमोटिव किआ और कार किआ, कोलकाता - ईस्टर्न किआ शामिल हैं. बता दें कि भारत में इस कार की बुकिंग कैंसिल कराने पर ग्राहक की बुकिंग राशि में से 50,000 रुपए कंपनी काट लेगी.

WhatsApp Group Join Now
Kia की ये इलेक्ट्रिक कार सिर्फ इन शहरों से खरीद पाएंगे, देखिए कंपनी ने जारी की ये लिस्ट
Image Credit- Kia

बता दें कि भारत में नई Kia EV6 की सिर्फ 100 यूनिट ही बेची जाएंगी. ऐसे में इसकी बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में कार के पूरी तरह बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है. EV6 के अलावा कंपनी ने EV6 लाइट, EV6 एयर, EV6 वॉटर और EV6 अर्थ नाम ट्रेडमार्क करने के लिए भी आवेदन किया है. ये सभी EV6 इलेक्ट्रिक कार के अलग-अलग वेरिएंट्स के नाम हो सकते हैं. पिछले साल मई मे पेश हुई किआ EV6 Hyundai Inoniq 5 पर आधारित है और इसे ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

फीचर्स

EV के साथ 77.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो कार के चारों पहियों को ताकत देता है और 321 बीएचपी के साथ 605 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं कम दमदार 58 किलोवाट-आर बैटरी पैक भी किआ EV6 को मिला है जो 170 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. सबसे दिलचस्प बात है कि फास्ट चार्जर की मदद से कार की बैटरी महज 18 मिनट में ही 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. बता दें कि ज्यादा दमदार बैटरी की रेंजा 528 KM तक है और कम दमदार बैटरी सिंगल चार्ज में 400 KM तक माइलेज देती है.

यह भी पढ़ें: Ambasador फिर से करेगी मार्केट में धमाल, नए अवतार के साथ हो रही इस दिन लॉन्च

Tags

Share this story