Kia ने पेश की नई 7-सीटर एसयूवी Kia Carens, हाइटेक फीचर्स से लैस है ये कार, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

 
Kia ने पेश की नई 7-सीटर एसयूवी Kia Carens, हाइटेक फीचर्स से लैस है ये कार, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

आखिरकार लम्बें इंतजार के बाद आज Kia की नई एसयूवी Carens का ग्लोबल डेब्यू हुआ है आज दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान कंपनी ने इस 7-सीटर एसयूवी को पेश किया है बता दें कि भारत में Kia की ये चौथी गाङी है इससे पहले कंपनी ने Seltos, Carnival और Sonet को पेश किया था. पहले इस 7-सीटर एसयूवी के टीजर और स्कैच सामने आए हैं लेकिन आज कंपनी ने अधिकारिक तौर पर Kia Carens को भारत में पेश कर दिया है इस एसयूवी को अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Kia Carens फीचर्स

Kia ने पेश की नई 7-सीटर एसयूवी Kia Carens, हाइटेक फीचर्स से लैस है ये कार, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

फीचर्स की बात करें तो नई Kia Carens में स्लिप्ट फ्रंट एलईडी हैडलाइट, एलईडी DRLs, टेल लैंप्स और बूट में एलईडी स्ट्रिप्स दिए गए हैं. इस कार में Kia की अन्य कारों की तरह स्पोर्टी और मस्कूलर डिजाइन दिया गया है. ये 7-सीटर एसयूवी इस सेगमेंट में सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ आती है साथ ही इस कार में Kia का सिग्नेचर टाइगर फेस भी देखने को मिलता है.

WhatsApp Group Join Now

बाकि फीचर्स की बात करें तो Kia Carens में 10.2-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड फीचर्स, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, कपहोल्डर्स के साथ रियर सीट बेल्ट, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, वन टच फोल्डिंग सेकंड-रोव सीट और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Kia Carens में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हील स्टार्ट असिस्ट, चारों व्हील्स के लिए डिस्क ब्रेक, ABS, EBD और 6 एयरबैग दिए गए हैं.

इंजन की बात करें तो Kia की ये 7-सीटर एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में आएगी. कंपनी ने फिलहाल इसके इंजन की जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि इसमें Seltos वाला ही इंजन मिलेगा. इस 7-सीटर एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा. साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे. कंपनी ने कहा कि इस नई एसयूवी DCT गियरबॉक्स मिलेगा. और इसमें Eco, Normal और Sport मोड्स भी होंगे. Kia Carens का मुकाबला Mahindra XUV700, TATA Safari और Hyundai Alcazar जैसी गाङियों से होगा.

यह भी पढें: Top Selling Cars In 2021: इस साल जमकर बिकी ये कारें, जानिए कौनसी रही नंबर 1

Tags

Share this story