Top Selling Cars in 2021: इस साल जमकर बिकी ये कारें, जानिए कौनसी रही नंबर 1

 
Top Selling Cars in 2021: इस साल जमकर बिकी ये कारें, जानिए कौनसी रही नंबर 1

पिछले साल कोरोना महामारी के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर पर काफी प्रभाव पङा था. कोरोना के कारण वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. अप्रैल 2020 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि एक भी वाहन की बिक्री नहीं हुई. लेकिन बाद में धीरे-धीरे वाहनों की बिक्री बढी भी थी. आज हम आपको 10 ऐसी कारों में बताएंगे जो 2021 में सबसे ज्यादा बिक्री, आइए जानते हैं इन कारों के बारे में..

Maruti WagonR

Top Selling Cars in 2021: इस साल जमकर बिकी ये कारें, जानिए कौनसी रही नंबर 1

Maruti Wagon R भारत में सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है ये एक फैमिली कार है जिसको ग्राहक खूब पसंद करते हैं. बता दें कि Wagon R कंपनी के सबसे पुराने मॉडल में से एक है. नंवबर 2021 में Wagon R की कुल 16,853 यूनिट्स बिकी है जो पिछले साल नंवबर के मुकाबले ज्यादा है बता दें कि नंवबर 2020 में इस कार की कुल 16,256 यूनिट्स बिकी थी. ये कार इस साल की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Swift

Top Selling Cars in 2021: इस साल जमकर बिकी ये कारें, जानिए कौनसी रही नंबर 1
Image credit: marutisuzuki.com

Maruti Swift भी सबसे पॉपुलर कारों में से एक है इस साल Swift की बिक्री में काफी इजाफा देखा गया है हालांकि ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में Swift को जीरो रेटिंग मिली थी इसके बावजूद भी लोगों ने इस कार बहुत पसंद किया है. नवंबर 2021 में इस कार का कुल 14,568 यूनिट्स बिकी है.

Maruti Suzuki Alto

Top Selling Cars in 2021: इस साल जमकर बिकी ये कारें, जानिए कौनसी रही नंबर 1
Image credit: webmedia

Maruti Suzuki की सबसे प्रसिद्ध हैचबैक कार Alto भी टॉप सेलिंग रही. नवंबर 2021 में इस हैचबैक की कुल 12,812 यूनिट्स बिकी है वहीं अक्टूबर में इस कार की 17,389 यूनिट्स बिकी थी. पिछले नवंबर के मुकाबले इस बार बिक्री में कमी आई है फिर भी ये कार बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में कब्जा जमाए हुए हैं.

Hyundai Creta

Top Selling Cars in 2021: इस साल जमकर बिकी ये कारें, जानिए कौनसी रही नंबर 1
Image credit: hyundai.com

Hyundai Creta ने भी टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में जगह बनाई है फिलहाल सेमी कंडक्टर चीप की कमी होने के बावजूद भी इस कार नवंबर 2021 में कुल 10,300 यूनिट्स बिकी है जो एक अच्छा आंकड़ा है बता कि फिलहाल Creta पर 9 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है.

TATA Nexon

Top Selling Cars in 2021: इस साल जमकर बिकी ये कारें, जानिए कौनसी रही नंबर 1

बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में Tata Nexon भी रही है ये एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसको इस साल ग्राहकों ने खूब पसंद किया है. नवंबर 2021 में Nexon की कुल 9,831 यूनिट्स बिकी है वहीं अक्टूबर में 10,096 यूनिट्स बिकी थी. बता दें कि ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में अडल्ट सेफ्टी रेटिंग में इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिली थी.

Maruti Vitara Brezza

Top Selling Cars in 2021: इस साल जमकर बिकी ये कारें, जानिए कौनसी रही नंबर 1
Maruti Vitara Brezza

Maruti Vitara Brezza भी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है नवंबर 2021 में Brezza की कुल 10,760 यूनिट्स बिकी है जबकि नवंबर 2020 में इस कार की कुल 7,838 यूनिट्स बिकी थी. कंपनी जल्द ही Brezza का नेक्स्ट जनरेशन वेरिएंट लाने वाली है.

Maruti Eeco

Top Selling Cars in 2021: इस साल जमकर बिकी ये कारें, जानिए कौनसी रही नंबर 1

Maruti Eeco एक 7-सीटर कार है जो भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है कंपनी ने हाल ही में इस MPV की कीमतें बढाई थी. नवंबर में Eeco की कुल 9,571 यूनिट्स बिकी है बता दें कि कंपनी ने इस कार 10 साल पहले लॉन्च किया था और हाल ही में इस कार ने 7 लाख की बिक्री का आंकड़ा छुआ है.

Maruti Ertiga

Top Selling Cars in 2021: इस साल जमकर बिकी ये कारें, जानिए कौनसी रही नंबर 1

Maruti की ये कार साल में ही नहीं 7-सीटर सेगमेंट में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में एक है. नवंबर में Ertiga की कुल 8,752 यूनिट्स बिकी है हालांकि पिछले साल नवंबर के मुकाबले ये आंकड़ा कम है फिर भी इस कार ने बेस्ट सेलिंग में जगह बनाई है. बता दें कि कंपनी जल्द ही Ertiga का XL6 फेसलिफ्ट वेरिएंट लाने वाली है.

Kia Seltos

Top Selling Cars in 2021: इस साल जमकर बिकी ये कारें, जानिए कौनसी रही नंबर 1
Image Credit- Pixabay

Kia के एसयूवी भी इस बार बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल हुई है भारत में इस एसयूवी को लोग लॉन्च के बाद से ही बहुत पसंद कर रहे हैं. बता दें कि बीते अक्टूबर में Seltos ने बिक्री के मामले Creta को पीछे छोड़ दिया था. नवंबर में इस एसयूवी की कुल 8,659 यूनिट्स बिकी है जबकि अक्टूबर में इस कार की कुल 10,488 यूनिट्स बिकी थी.

Maruti Baleno

Top Selling Cars in 2021: इस साल जमकर बिकी ये कारें, जानिए कौनसी रही नंबर 1
Image credit: nexaexperience.com

साल की बेस्ट सेलिंग कारों में Maruti Baleno भी शामिल हुई है इस साल ग्राहकों ने इस प्रिमियम हैचबैक को काफी पसंद किया है. सेमी कंडक्टर चीप की कमी के चलते इस कार की बिक्री इतनी ज्यादा तो नहीं हुई पर फिर भी इसने बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में जगह बनाई है. नवंबर में Baleno की कुल 9,931 यूनिट्स बिकी है जो एक अच्छा नंबर है. बता दें कि कंपनी जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढें: 45 लाख की BMW 3Series 320d लग्जरी कार मिल रही सिर्फ 18 लाख में, जानिए कहां?

Tags

Share this story