Kia ने अपनी जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा, खूबियां गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, जानें डिटेल्स
Kia Motors ने Auto Expo 2023 में अपनी बहुप्रतिक्षित इलेक्ट्रिक कार EV9 से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी प्रदान कराया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी बेहद ही धांसू कार ईवी 9 को ऑटो एक्सपो 2023 के पहले ही दिन शोकेस कर दिया है. आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने काफी धाकड़ फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार ईवी6 से कई ज्यादा बेहतरीन होने वाली है. हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के विषय में कोई जानकारी नहीं दी है.
Kia EV 9
आपको बता दें कि कॉन्सेप्ट EV9 प्रकृति से प्रेरित है और इसमें फ्रेजाइल मरीन ईकोसिस्टम में जमा कचरे से निर्मित अपसाइकिल की गई सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है. ब्रांड की नवीनतम डिजाइन भाषा, ओपोसिट्स यूनाइटेड पर आधारित, यह कॉन्सेप्ट 'बोल्ड फॉर नेचर' पिलर से प्रभावित है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को एक प्रतिष्ठित और बोल्ड आकार देने में मदद करता है.
Kia EV9 Features
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराया है. व्हीकल का इंटीरियर बेहतरीन कारीगरी का शानदार नमूना है जो इसके पैट्रन्स को माइंफुलनेस पर फोकस करने देता है. इंटीरियर व्हीकल की फ्लोरिंग को बनाने में रिसाइकिल किए गए फिशनेट का इस्तेमाल करके और सिटिंग फेबि्रक बनाने में रिसाइकिल की गई प्लास्टिक की बोतलों और ऊन फाइबर का इस्तेमाल करके किआ के एक सस्टनेबल ब्रांड होने के मोटो को पूरा करता नजर आता है. वैश्विक स्तर पर किआ धीरे-धीरे अपने सभी व्हीकल्स में जानवरों के चमड़े का इस्तेमाल कम करने की योजना पर काम कर रही है. किआ कॉन्सेप्ट EV9 E-GMP पर आधारित है जो किआ का EV डेडिकेटिड प्लेटफॉर्म है, जिसमें बैटरी, मोटर और पावर इलेक्ट्रिक सिस्टम सहित व्हीकल के चेसिस शामिल हैं.