comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोKia Motors की इस कार में पूरी फैमली करेगी मजे से सफर, जबरदस्त स्पेस के साथ जल्द उठेगा पर्दा, जानें डिटेल्स

Kia Motors की इस कार में पूरी फैमली करेगी मजे से सफर, जबरदस्त स्पेस के साथ जल्द उठेगा पर्दा, जानें डिटेल्स

Published Date:

Kia Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Kia Motors जल्द ही अपनी नई Sorento को मार्केट में पेश करने जा रही है. ये कंपनी की एक बेहतरीन 7 सीटर कार साबित होगी. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको ज्यादा स्पेस के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा.

Kia Motors Sorento

आपको बता दें कि इसमें 10.25 इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें वर्टिकल AC vents का इस्तेमाल किया है. इसमें HVAC controls दिए गए हैं. यह कार 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ आएगी. सेंट्रल कंसोल पर ढेरों बटन दिए गए हैं. ड्राइव सिलेक्टर से लेकर स्टोरेज स्पेस भी मिलेगा.

Kia Motors sorento
Image Credit- Kia Motors

Kia Sorento Features

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें UVO connected car टेक का इस्तेमाल किया गया है जो 64 कलर एम्बियंट लाइटिंग के साथ आती है. इसमें पैनारोमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 12 स्पीकर बॉस साउंड सिस्टम दिया गया है. इस कार में ADAS सिस्टम मिलेगा, जो ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी है.

Kia Sorento Powertrain

किआ की इस कार में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. इसमें 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड इंजन होगा, जो 44.2kW इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आएगी और इसके साथ ही 1.49kWh लीथियम-ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया है. यह हाइब्रिड सिस्टम 230hp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट कर सकेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: Kia Motors की इस शानदार कार को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ा दिए पूरा 1 लाख रुपए, जानें अब कितनी हुई कीमत

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Himanshu Tiwari
Himanshu Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
हिमांशु तिवारी एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. ऑटोमोबाइल बीट पर लिखना उनका पैशन है और इस विषय पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...