गाड़ी चलाने से पहले जान लें इस नियम के बारे में, नहीं तो कट सकता है 30 हजार का chalaan, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
गाड़ी चलाने से पहले जान लें इस नियम के बारे में, नहीं तो कट सकता है 30 हजार का chalaan, अभी जानें फुल डिटेल्स

अब आपका भी 30 हजार रुपए का chalaan कट सकता है. जी हां अगर आप भी गाड़ी चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ट्रैफिक नियम के बारे में जिसे अगर आप नहीं करेंगे फॉलो तो आपका भी 30 हजार रुपए का chalaan कट सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये नियम ट्रैफिक पुलिस के रुल बुक में भी मौजूद है. दरहसल ये नियम पूरे देश में लागू है.

Chalaan से बचने के लिए जानें ये नियम

दरहसल Motor vehicle act 115/194(1) के अनुसार अगर आप रोड पर दूसरी लेन पर चलते हुए पकड़े जाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपसे भारी भरकम chalaan वसूल सकती है. इसका मतलब है जिस लैन में कार, मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों का जाना प्रतिबंधित है. अगर आप उसमें गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं. तो उसे 20000 हजार रुपए का चालान देना पड़ सकता है. इसके साथ ही motor vehicle act 194 E के अनुसार अगर वह वाहन चलाने वाला इमरजेंस व्हीकल यानी एम्बुलेंस को आने निकलने के लिए जगह नही देता तो उसपर 10000 हजार का भारी जुर्माना लग सकता है. इसके साथ ही आपकी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं.

WhatsApp Group Join Now
गाड़ी चलाने से पहले जान लें इस नियम के बारे में, नहीं तो कट सकता है 30 हजार का chalaan, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- UP transport

इस बात कि अगर आपको जानकारी करनी हो तो आप e-challan parivahan कि वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर का ऑप्शन मिलेगा. वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें. मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें. उसके बाद आपको पता लग जाएगा कि आपकी गाड़ी का chalaan कटा है या फिर नहीं. इसके साथ ही अगर आपकी गाड़ी का चालान कट गया है तो इसी वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन अपना चालान भर भी सकते हैं.

यह भी पढ़ेें: Royal Enfield के चाहने वालों को लिए खुशखबरी, कंपनी ने अपनी इस बाइक के दाम कर दिए इतने कम, अभी देखिए इसकी नई प्राइस लिस्ट

Tags

Share this story