Lamborghini EV: कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार लैंजाडोर जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास

Lamborghini EV: सुपरकार निर्माता कंपनी Lamborghini ने हालही में मोंटेरे कार वीक 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लैंजाडोर कॉन्सेप्ट को पेश कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने Revuelto (रेवुएल्टो) का भी प्रदर्शन किया था जो आइकॉनिक एवेंटाडोर का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है. इस नई इलेक्ट्रिक कार को 2028 तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इसमें जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल सकती है.
Lamborghini EV
आपको बता दें कि लेम्बोर्गिनी के अनुसार लैंजाडोर में प्रत्येक एक्सल पर एक हाई-पावर इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा. यानी कि इसमें परमानेंट ऑल-व्हील ड्राइव मौजूद होगा. इसमें रियर एक्सल पर ई-टॉर्क वेक्टरिंग की भी सुविधा मिलने की संभावना है. जानाकीर के मुताबिक मैक्स पॉवर पैदा करने के लिए एक मेगावाट से ज्यादा का मोटर दिया जाएगा. ये 1,340 बीएचपी की मैक्स पॉवर पैदा करेगा. इसके अलावा लैंजाडोर Lamborghini Dinamica Veicolo Integrata (LDVI), लेम्बोर्गिनी डिनमिका वेइकोलो इंटीग्रेटा (एलडीवीआई) के साथ आएगी जो ड्राइविंग डायनेमिक्स कंट्रोल सिस्टम है.
Lamborghini EV Features
अब फीचर्स की बात करें तो कंपनी अपनी इस कार में बड़ा डिजिटल टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्चर, एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, के साथ एक्टिव एयरोडायनैमिक्स भी दिया जाएगा. लेम्बोर्गिनी टिकाऊ सामग्री का भी प्रोयग करेगी. साथ ही इसमें सस्टेनेबल चमड़ा, 100 फीसदी मेरिनो ऊन, रीजेनरेटेड कार्बन, रीसाइकिल की गई प्लास्टिक से बनी सिंथेटिक फाइबर और प्लास्टिक के लिए 3डी प्रिंटेड प्रोसेस भी प्रदान कराई जाएगी.
Lamborghini EV Price
फिलहाल कंपनी ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 2 से 2.5 करोड़ रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में ग्लोबल बाजार में उतारी जा सकती है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki eVX मारुति सुजुकी की नई इलेक्ट्रिक कार जल्द देगी दस्तक, नए डिजाइन के साथ होगा बहुत कुछ खास