Lexus LM: लेक्सस की नई एमपीवी है बेहद शानदार, जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या है खास

 
Lexus LM

Lexus LM: लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेक्सस (Lexus) ने हालही में अपनी एक बहुप्रतिक्षित एमपीवी एलएम (LM) को पेश कर दिया है. लेक्सस एलएम की कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. इतना ही नहीं इस कार में काफी दमदार पॉवरट्रेन और लाजवाब फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. इसमें कंपनी ने 48 इंच चौड़ी डिस्प्ले, रियर टार्गेट एसी के साथ एडजस्टमेंट फंक्शन, मल्टी पोजिशन टिप-अप सीट, पावर लॉन्ग स्लाइड रेल, फ्रीक्वेंसी सेंसिटिव पिस्टन वॉल्व जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.

Lexus LM Features

कंपनी ने अपनी इस नई एमपीवी में डोर इजी क्लोजर, रिमूवेबल रियर मल्टी ऑपरेशनल पेनल, चार और सात सीट का विकल्प, व्हीकल ब्रेकिंग पोस्टर कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, बड़ा डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, सीट बेल्ट अलार्म जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

Lexus LM Engine

कंपनी अपनी 7 सीटर कार में 2.5 लीटर चार सिलेंडर ड्यूल वीवीटी-आई इंजन उपलब्ध करा सकती है. इस इंजन के साथ ही हाईब्रिड तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ये इंजन 142 किलोवाट की मैक्स पावर और 242 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इसमें एक बैटरी दी जाएगी जो 134 किलोवाट की पावर और 270 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगी.

Lexus LM Price

लेक्सस ने फिलहाल अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 1.50 करोड रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. साथ ही इस कार को इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई एमपीवी खरीदना चाहते हैं तो लेक्सस की ये आने वाली कार एक शानदार ऑप्शन बन सकती है. हालांकि इसकी कीमत काफी ज्यादा रखी जाएगी.

 

यह भी पढ़ेंHyundai Venue कंपनी की इस कार की कीमतों में इजाफा, अब खरीदने के लिए चुकाने होंगे ज्यादा रुपए

Tags

Share this story