इस धांसू स्कूटर के साथ मार्केट में फिर से धमाल मचाने को तैयार है LML, शानदार फीचर्स के साथ महज इतनी कीमत में होगा ये स्कूटर लॉन्च
LML भारतीय बाजार में अपने एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ फिर से एंट्री मारने जा रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगी. साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में जबरदस्त एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध कराएं जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि LML बहुत ही जल्द अपना एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में पेश करने जा रहा है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस स्कूटर के मार्केट में एंट्री से Ola और Hero electric की मुसीबत बढ़ सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
ऐसा होगा नया LML इलेक्ट्रिक स्कूटर
आपको बता दें कि LML के अनुसार 3 इलेक्ट्रिक वाहनों को 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. जहां हम ये सुनिश्चित करेंगे कि इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य कैसा होने वाला है और इसे हाई क्लास टेक्नोलॉजी की मदद से कैसे बेहतर बनाया जा सकता है. हमें उम्मीद है कि हमारी गाड़ी भारतीय बाजार में सर्वाधिक पसंद की जाने वाली वाहनों की लिस्ट में जल्द शामिल होगी.
कंपनी का दावा है कि उसने इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में उन्नत किस्म की इंजीनियरिंग तकनीक का प्रयोग किया है. साथ ही कंपनी के डिजाइन को धांसू लुक देने की कोशिश की गई है. कंपनी अपने यूएसपी को मजबूत करने की दिशा में भी कार्य कर रही है.
1972 में LML की स्थापना हुई थी. यह एक प्रमुख भारतीय दोपहिया निर्माण कंपनी है, जो स्कूटर, मोटरसाइकिल, मोपेड के साथ-साथ पुर्जों और सहायक उपकरण के उत्पादन और बिक्री का बिजनेस करती है. कानपुर में कंपनी का मुख्यालय है. कंपनी अमेरिका, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, न्यूजीलैंड सहित दुनिया के विभिन्न देशों में अपने प्रोडक्ट का निर्यात करती है. कंपनी का 80-90 के दशक में भारतीय बाजार में जलवा हुआ करता था.