Mahindra Bolero Electric: इलेक्ट्रिक अवतार में धूम मचाने को तैयार महींद्रा बोलेरो, जानें क्या होगा खास
Mahindra Bolero Electric: Mahindra अपनी कई सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है. ऐसे में जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्द ही अपनी सबसे चर्चित कार बोलेरो (Bolero Electric) का भी इलेक्ट्रिक अवतार भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना चुकी है. इसके साथ ही कंपनी की आगामी इलेक्ट्रिक कार नए आईएनजीएलओ प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है. इसके साथ ही इस कार में सिंगल या डुअल-मोटर सेटअप भी देखने को मिल जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार में तीन पावरट्रेन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं.
Mahindra Bolero Electric
आपको बता दें कि महिंद्रा अपनी आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार में नया लोगो का भी इस्तेलाम कर सकती है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार में करीब 300 किमी तक की रेंज भी प्रदान करा सकती है. इसके साथ ही सिंगर एआर रहमान के सहयोग से कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की आगामी सीरीज के लिए एक अभिनव ध्वनि तैयार कर रही है.
Mahindra Bolero Electric Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस कार को करीब 25 से 30 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार के लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारी घोषणा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी अगले साल तक इस कार को बाजार में पेश कर सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो महींद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Lamborghini EV कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार लैंजाडोर जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास