Tata Nano के बाद महींद्रा ला रही सबसे छोटी कार, एडवांस्ड फीचर के साथ होगी आपके बजट में, अभी देखिए इस कार कि फुल डिटेल्स

 
Tata Nano के बाद महींद्रा ला रही सबसे छोटी कार, एडवांस्ड फीचर के साथ होगी आपके बजट में, अभी देखिए इस कार कि फुल डिटेल्स

Tata Nano ने भारतीय मार्केट में काफी कमाल दिखाया था. इसके साथ ही कंपनी कि सबसे छोटी कार के साथ बजट कार भी थी. इसी को देखते हुए अब महींद्रा ने भी सबसे छोटी कार मार्केट में पेश करने का फैसला ले लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि कीमत भी नैनो कि तरह काफी कम होगी. यानी ये मध्यम वर्गीय लोगों के लिए खासतौर पर लॉन्च की जा रही है. इस कार में कंपनी काफी एडवांस्ड फीचर भी दे सकती है. हालांकि कंपनी कि ओर से अभी इसकी लॉन्चिंग कि कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.

Tata Nano से भी दमदार फीचर

इलेक्ट्रिक पावर्ड Mahindra Atom आरामदायक और स्मार्ट फीचर्स के साथ स्वच्छ ऊर्जा से लैस है. Atom के साथ, महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक अल्फा टिपर को भी बाजार में पेश किया है जो ई-अल्फा मिनी प्लेटफॉर्म पर आधारित है. ई-अल्फा मिनी टिपर 1.5 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है. जो इसे एक बार चार्ज करने पर 80 किमी तक की रेंज देता है. इसकी लोडिंग कैपेसिटी 310 किलो है. फिलहाल Atom को एक कमर्शियल व्हीकल के तौर पर लॉन्च किया गया है. जो अभी तक पता नहीं चला है कि इसे पर्सनल यूज के लिए लॉन्च किया जाएगा या नहीं.

WhatsApp Group Join Now
Tata Nano के बाद महींद्रा ला रही सबसे छोटी कार, एडवांस्ड फीचर के साथ होगी आपके बजट में, अभी देखिए इस कार कि फुल डिटेल्स
Image Credit- Mahindra

3-लीटर Mahindra Atom न सिर्फ लुक्स और फीचर्स के मामले में वैल्यू फॉर मनी कार है. इस कार की कीमत करीब 3 लाख रुपये होगी. Mahindra Atom की अधिकतम स्पीड 50 किमी/घंटा होगी और इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा. एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल को एक बार चार्ज करने पर 120 किमी तक चलाया जा सकता है. इसीलिए ये महींद्रा कार हर मायने में Tata Nano को पछाडते हुए नजर आ रही है.

यह भी देखें: Hyundai लॉन्च करने जा रही अपनी नई 7 सीटर कार, Maruti Suzuki Ertiga को देगी कड़ी टक्कर, अभी देखिए महज इतनी होगी कीमत

Tags

Share this story