Mahindra की ये शानदार एसयूवी यहां मिल रही मात्र 70 हजार में, धांसू फीचर्स से है लैस, अभी देखें कंपनी का ये प्लान

 
Mahindra की ये शानदार एसयूवी यहां मिल रही मात्र 70 हजार में, धांसू फीचर्स से है लैस, अभी देखें कंपनी का ये प्लान

Mahindra कि गाड़ियां हमेशा से ही लोगों कि पहली पसंद रही हैं. इसके साथ ही महींद्रा कार्स में आपको धांसू फीचर्स के साथ सेफ्टी फीचर्स भी कमाल के मिल जाते हैं. इसीलिए Mahindra की कई गाड़ियों ने भारतीय बाजार में खूब धमाल मचाया है. इसके साथ ही Mahindra अभी अपनी नई Scorpio को भी बहुत ही जल्द लॉन्च करने जा रही है. जिसकी लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. अब आज हम आपको Mahindra कि ऐसी धांसू कार कि बात कर रहे हैं जिसको आप महज 70 हजार रुपए में अपने घर ले जा सकते हैं. साथ ही इस कार को खरीदने के लिए आपको एक धांसू फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध कराया जा रहा है. जी हां दरअसल मार्केट में Mahindra कि KUV 100 NXT को एक बेहतरीन फाइनेंस प्लान के जरिए बेचा जा रहा है.

यहां से अभी खरीदें Mahindra KUV 100 NXT

आपको बता दें कि Mahindra KUV 100 NXT के जी 80 के2 बेस वेरिएंट पर आपको 6,25,995 का लोन कंपनी से जुड़ी बैंक के द्वारा उप्लब्ध हो जाता है. इसके बाद 70,000 का न्यूनतम डाउन पेमेंट कंपनी को करना होता है. बैंक को 13,239 की मंथली ईएमआई देकर लोन को चुकाया जा सकता है. Mahindra KUV 100 NXT के जी 80 के2 बेस वेरिएंट पर कंपनी 5 वर्ष के लिए लोन देती है और 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज आपको इस लोन पर लग जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Mahindra की ये शानदार एसयूवी यहां मिल रही मात्र 70 हजार में, धांसू फीचर्स से है लैस, अभी देखें कंपनी का ये प्लान
Image Credit- Mahindra

Mahindra KUV 100 NXT के जी 80 के2 बेस वेरिएंट में कंपनी 1198 सीसी का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन उप्लब्ध कराती है. यह इंजन 82 बीएचपी की अधिकतम पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ आपको मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है कि यह एसूयवी 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.

अब इस कार के इस वेरिएंट के फीचर्स कि बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड कॉलिंग कंट्रोल, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स कंपनी उप्लब्ध कराती है.

यह भी पढ़ें: Toyota की नई हाईब्रिड कार देने वाली है मार्केट में दस्तक, धांसू फीचर्स के साथ है इतनी कीमत, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story