Mahindra Scorpio-N को खरीदना हुआ महंगा, जानें कितने देने होंगे रुपए

 
Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N: महींद्रा ऑटो (Mahindra Auto) की सबसे धाकड़ एसयूवी स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) मानी जाती है. इस कार को कंपनी ने कुछ ही समय पहले मार्केट में ही लॉन्च किया है. अब कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार की कीमतों में इजाफा कर दिया है. अब इस धाकड़ कार को खरीदने के लिए लोगों को ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे. दरअसल महींद्रा ने अपनी इस कार की कीमतों में 81 हजार रुपए का इजाफा कर दिया है. इसके साथ ही कीमतों के इजाफे के मामले में कंपनी ने महींद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) और एक्सयूवी 700 (XUV700) भी शामिल है.

Mahindra Scorpio-N

आपको बता दें कि महींद्रा ने इस कार के एंट्री-लेवल पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 81000 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी है. अब इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 13.76 लाख रुपए हो गई है. वहीं दूसरी तरफ टॉप-स्पेक डीजल वेरिएंट 2,000 रुपए महंगी हुई है जिसके बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत बढकर 24.53 लाख रुपए हो चुकी है.

WhatsApp Group Join Now

Mahindra Scorpio-N Engine

महींद्रा ने अपनी इस कार को 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट के साथ मार्केट में उतारा है. साथ ही इस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें एक 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन प्रदान कराया गया है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इसके अलावा इसमें रियर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड भी आता है. वहीं दूसरी ओर डीजल इंजन के साथ 4-व्हील-ड्राइव का विकल्प दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी महींद्रा स्कॉर्पियो एन खरीदना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि इस कार को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर सकती है जिसकी मदद से आप इसे आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं.

 

यह भी पढ़ेंVolkswagen Virtus फैमिली के लिए बेस्ट है फॉक्सवैगन की ये कार, मिले हैं 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें कीमत

Tags

Share this story