Mahindra की ये धांसू कार मार्केट में हुई लॉन्च, युवाओं के दिलों पर करेगी राज, जानें डिटेल्स
Mahindra की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra ने अपनी एक बेहतरीन कार Thar RWD को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस कार का लुक भी बेहद स्टाइलिश दिया गया है.
Mahindra Thar RWD Engine
आपको बता दें कि Mahindra Thar RWD को D117 CRDe इंजन के साथ पेश किया गया है जो 117 BHP का पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. mStallion 150 TGDi इंजन के साथ एक पेट्रोल इंजन भी है जो 150 BHP और 320 Nm टॉर्क जेनरेट करता है और इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. Mahindra Thar RWD वैरिएंट दो नए कलर ऑप्शन- ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में उपलब्ध है.
Thar 4WD एसयूवी को साल 2020 में काफी धूमधाम के साथ लॉन्च किया गया था. यह एसयूवी अब एक एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आती है. लेकिन 4WD और RWD के बीच कीमत का अंतर नए वैरिएंट को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने में मदद कर सकता है.
Mahindra Thar RWD Features
अब आपको बता दें कि कंपनी की इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. महिंद्रा थार एसयूवी के नए वैरिएंट को हार्ड टॉप वर्जन में पेश किया जाएगा. यह इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी और रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट के लिए विशेष रूप से हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी. व्हील साइज में 16-इंच स्टील ऑल या 18-इंच अलॉय चुनने का विकल्प होगा.
यह भी पढ़ें: Mahindra की इस धाकड़ कार को खरीदना हुआ आसान, अब मात्र इतनी सी कीमत में ले आएं घर, जानें डिटेल्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट