Mahindra XUV700 का इलेक्ट्रिक अवतार मचाएगा खलबली, 450 किमी की रेंज के आगे निकलेगी Hyundai की हवा, जानें डिटेल्स
Mahindra XUV700: Mahindra Auto जल्द ही अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स और तगड़ा बैटरी पैक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि महींद्रा की सबसे धाकड़ कार एक्सयूवी700 (XUV700) को कंपनी अब इलेक्ट्रिक अवतार में भी भारतीय बाजार में उतार सकती है. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इतना ही नहीं इसमें आपको 450 किमी तक की रेंज भी देखने को मिल सकती है. साथ में कंपनी की ये कार बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से भी लैस होगी. एक्सपर्ट्स कि मानें तो एक्सयूवी700 ईवी के आने से हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की टेंशन बढ़ सकती है.
Mahindra XUV700 EV
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी में आपको ग्रिल्स का एक अलग सेट, साइड पर EV बैजिंग देखने को मिल सकता है. अपकमिंग EV ओरिजनल XUV.e8 प्रोटोटाइप पर आधारित हो सकती है. इसके साथ ही इस आने वाली कार में आपको 3 स्क्रीन देखने को मिलेंगे. पहली स्क्रीन सामने वाले पैसेंजर के लिए, दूसरी इंटरटेनमेंट के लिए और तीसरी ड्राइवर के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगी. साथ ही माना जा रहा है कि इस कार में ADAS तकनीक भी मिल सकता है.
Mahindra XUV700 Powertrain
अब इस कार के पॉवरट्रेन की बात करें तो कार को 60 और 80 kW के बीच की बैटरी कैपेसिटी के साथ पेश किया जा सकता है. साथ ही इसको RWD सिंगल-मोटर और AWD ट्विन-मोटर कॉन्फिगरेशन दोनों ऑप्शन में उतारा जा सकता है.
Mahindra XUV700 Price
कंपनी ने अभी तक फिलहाल इसकी लॉन्चिंग और कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि महींद्रा इस नई इलेक्ट्रिक कार को लगभग 18 से 22 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है और इसमें बेहद लग्जरी फीचर्स भी मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: अब होगी तगड़ी कमाई, Mahindra ने अपने मिनी ट्रक को दिया सीएनजी ऑप्शन, मिलेगा जबरदस्त माईलेज, जानें कीमत