माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आती हैं मारुति और हुंडई की टॉप CNG कारें
कोरोना पेंडेमीक की वजह से लोग बसों या आटो में सफर करने से परहेज रहे हैं। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज नए रिकॉर्ड बना रही हैं। देश के अधिकतर हिस्सों में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगभग सेंचुरी सेट कर चुकी हैं जिस वजह से लोगों को सीएनजी कारों में दिलचस्पी बढ़ी है।
लोगों की डिमांड को भांपते हुए कंपनियां भी तेजी से सीएनजी कारों का उत्पादन बढ़ा रही हैं। मारुति के पास अपनी सीएनजी कारों के कई ऑप्शन पहले से ही है जबकि हुंडई ने भी हाल ही में अपनी नई सीएनजी सेंट्रो लॉन्च की है।
Maruti Celerio
सेलेरियो मारुति की पॉपुलर कारों में से एक है। यह कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यह कार सीएनजी के साथ 31.79km का जबरदस्त माइलेज देती है। इस कार की कीमत 4 लाख 46 हजार रुपये से शुरू है जो 5 लाख 73 हजार रुपये तक टॉप माडल में उपलब्ध है।
Maruti Alto 800
मारुति की सबसे सस्ती और पॉपुलर कार Alto भी CNG में उपलब्ध है। कार के सभी 6 वेरिएंट में CNG का ऑप्शन मिलता है। इसमें 177 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस कार में 800 सीसी का इंजन मिलेगा। यह इंजन 48 ps की पावर और 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 2 लाख 88 हजार रुपये से शुरू होकर 4 लाख 9 हजार रुपये तक जाती है।
Hyundai Santro
हाल ही में हुंडई ने Santro का CNG वेरिएंट लॉन्च किया है। यह गाड़ी 30.48 किलोमीटर प्रति किग्रा की माइलेज क्लेम करती है। इसकी कीमत 4 लाख 28 हजार से शुरू होकर 6 लाख 26 हजार रुपये तक जाती है।
Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई की ग्रांड i10 Nios एक स्टाइलिश CNG कार है। इस कार में 1.2लीटर का इंजन दिया है जो 62 ps की पावर और 95 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी 20.7 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज क्लेम करती है। इसकी कीमत 6 लाख 63 हजार रुपये से शुरू होती है।
Hyundai Aura
हुंडई की ऑरा ने भी सीएनजी वेरिएंट का ऑप्शन लॉन्च किया है। इस गाड़ी में 1.2लीटर का इंजन और 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इंजन 83ps की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज के मामले में यह गाड़ी 25.4 किलोमीटर प्रति किलोग्राम क्लेम करती है। इसकी कीमत 7 लाख 28 हजार रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: TATA SUMO: देश की पहली पैसेंजर गाड़ी का नाम ‘सूमो’ ही क्यों रखा गया?